{"_id":"6931dc46c001fb821b068b67","slug":"disrupted-network-leaves-patients-stranded-barabanki-news-c-315-1-slko1014-153289-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Barabanki News: बाधित नेटवर्क ने मरीजों को छकाया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Barabanki News: बाधित नेटवर्क ने मरीजों को छकाया
संवाद न्यूज एजेंसी, बाराबंकी
Updated Fri, 05 Dec 2025 12:38 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बाराबंकी। जिला अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचे मरीज बृहस्पतिवार को पूरे दिन नेटवर्क बाधित होने के कारण परेशान रहे। सुबह से ही नेटवर्क में समस्या आने के कारण मरीजों को परचा बनवाने से लेकर दवाइयां लेने तक के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा। इस दौरान कई मरीज बिना इलाज या जांच कराए ही लौट गए।
इन दिनों जिला अस्पताल की ओपीडी में सर्दी, जुकाम, बुखार, सांस और त्वचा रोग के अलावा हड्डी रोग के सर्वाधिक मरीज आ रहे हैं। बृहस्पतिवार को ओपीडी में 1,729 मरीज देखे गए। इलाज के लिए आए काली प्रसाद, ज्ञानेश, स्नेहा और सावित्री ने बताया कि वे सुबह नौ बजे ही परचा बनवाने के लिए लाइन में लग गए थे, लेकिन एक घंटा बीत जाने के बाद भी परचा नहीं बन सका। कर्मचारियों ने बताया कि नेटवर्क काम नहीं कर रहा है, इसलिए हाथ से परचे बनाए जा रहे हैं। मरीजों ने बताया कि जैसे-तैसे परचा मिला, तो डॉक्टर को दिखाने और दवाई लेने में भी घंटों लग गए। गौतम, सत्येंद्र, शारिक और फरदीन ने शिकायत की कि वे घंटों लाइन में लगे रहे, लेकिन जब तक उनका नंबर आता, तब तक जांच काउंटर बंद कर दिया गया था, जिससे वे बिना जांच लौट आए। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जेपी मौर्य ने बताया कि नेटवर्क की समस्या को लेकर अन्य कंपनियों से बात की जा रही है और इसमें जल्द ही सुधार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पंजीकरण कक्ष को जल्द ही एक नये कक्ष में स्थानांतरित किया जा रहा है।
(संवाद)
Trending Videos
इन दिनों जिला अस्पताल की ओपीडी में सर्दी, जुकाम, बुखार, सांस और त्वचा रोग के अलावा हड्डी रोग के सर्वाधिक मरीज आ रहे हैं। बृहस्पतिवार को ओपीडी में 1,729 मरीज देखे गए। इलाज के लिए आए काली प्रसाद, ज्ञानेश, स्नेहा और सावित्री ने बताया कि वे सुबह नौ बजे ही परचा बनवाने के लिए लाइन में लग गए थे, लेकिन एक घंटा बीत जाने के बाद भी परचा नहीं बन सका। कर्मचारियों ने बताया कि नेटवर्क काम नहीं कर रहा है, इसलिए हाथ से परचे बनाए जा रहे हैं। मरीजों ने बताया कि जैसे-तैसे परचा मिला, तो डॉक्टर को दिखाने और दवाई लेने में भी घंटों लग गए। गौतम, सत्येंद्र, शारिक और फरदीन ने शिकायत की कि वे घंटों लाइन में लगे रहे, लेकिन जब तक उनका नंबर आता, तब तक जांच काउंटर बंद कर दिया गया था, जिससे वे बिना जांच लौट आए। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जेपी मौर्य ने बताया कि नेटवर्क की समस्या को लेकर अन्य कंपनियों से बात की जा रही है और इसमें जल्द ही सुधार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पंजीकरण कक्ष को जल्द ही एक नये कक्ष में स्थानांतरित किया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
(संवाद)