{"_id":"6931dd1f21c37ab794049f58","slug":"trains-will-run-on-the-third-railway-line-between-budhwal-gonda-from-today-barabanki-news-c-315-1-brp1006-153301-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Barabanki News: आज से बुढ़वल-गोंडा के बीच तीसरी रेल लाइन पर दौड़ेंगी ट्रेनें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Barabanki News: आज से बुढ़वल-गोंडा के बीच तीसरी रेल लाइन पर दौड़ेंगी ट्रेनें
संवाद न्यूज एजेंसी, बाराबंकी
Updated Fri, 05 Dec 2025 12:42 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बाराबंकी। जिले के बुढ़वल जंक्शन से गोंडा तक तीसरी रेलवे लाइन पर शुक्रवार से ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा। जिले के रेलवे इतिहास में यह पहली बार होगा, जब एक ही सेक्शन पर ट्रेनों के परिचालन के लिए तीन ट्रैक उपलब्ध होंगे। जिसे रेलवे अधिकारी एक बड़ी उपलब्धि मान रहे हैं। वहीं, यात्रियों में भी इसे लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है। रेल प्रशासन ने जनता से अपील की है कि निरीक्षण और स्पीड ट्रायल के दौरान इस नवनिर्मित विद्युतीकृत तीसरी लाइन पर न तो स्वयं जाएं और न ही अपने पशुओं को जाने दें।
पूर्वोत्तर रेलवे बाराबंकी से बिहार के छपरा तक 425 किलोमीटर लंबे मुख्य मार्ग को तिहरी लाइन (ट्रिपल लाइन) में बदलने की प्रक्रिया पर काम कर रहा है। इसी परियोजना के तहत बुढ़वल-गोंडा खंड में लंबे समय से तीसरी लाइन बिछाने का काम जारी था। इस परियोजना की रीढ़ माने जा रहे सरयू नदी पर करीब एक किलोमीटर लंबा एक नया रेल पुल भी तैयार किया गया है। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि पांच दिसंबर को रेल सुरक्षा आयुक्त (सीआरएस) अपनी मौजूदगी में इस नई लाइन पर ट्रेन चलाकर निरीक्षण करेंगे, जिसके सफल होते ही इस पर ट्रेनों का नियमित संचालन शुरू कर दिया जाएगा।
.....................
बाराबंकी-बुढ़वल के बीच भी तीसरी रेलवे लाइन की मंजूरी
बाराबंकी-बुढ़वल के बीच 27 किलोमीटर लंबी तीसरी रेलवे लाइन को भी स्वीकृति मिल चुकी है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार डीपीआर अनुमोदन के बाद अब भूमि अधिग्रहण, वन स्वीकृति और अन्य कानूनी औपचारिकताओं को पूरा किया जाएगा, जिसके बाद निर्माण कार्य शुरू होगा। रेलवे ने इसका प्रस्ताव एक साल पहले ही भेजा था।
Trending Videos
पूर्वोत्तर रेलवे बाराबंकी से बिहार के छपरा तक 425 किलोमीटर लंबे मुख्य मार्ग को तिहरी लाइन (ट्रिपल लाइन) में बदलने की प्रक्रिया पर काम कर रहा है। इसी परियोजना के तहत बुढ़वल-गोंडा खंड में लंबे समय से तीसरी लाइन बिछाने का काम जारी था। इस परियोजना की रीढ़ माने जा रहे सरयू नदी पर करीब एक किलोमीटर लंबा एक नया रेल पुल भी तैयार किया गया है। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि पांच दिसंबर को रेल सुरक्षा आयुक्त (सीआरएस) अपनी मौजूदगी में इस नई लाइन पर ट्रेन चलाकर निरीक्षण करेंगे, जिसके सफल होते ही इस पर ट्रेनों का नियमित संचालन शुरू कर दिया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
.....................
बाराबंकी-बुढ़वल के बीच भी तीसरी रेलवे लाइन की मंजूरी
बाराबंकी-बुढ़वल के बीच 27 किलोमीटर लंबी तीसरी रेलवे लाइन को भी स्वीकृति मिल चुकी है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार डीपीआर अनुमोदन के बाद अब भूमि अधिग्रहण, वन स्वीकृति और अन्य कानूनी औपचारिकताओं को पूरा किया जाएगा, जिसके बाद निर्माण कार्य शुरू होगा। रेलवे ने इसका प्रस्ताव एक साल पहले ही भेजा था।