{"_id":"6970b8d296d962e51508f8bf","slug":"ambedkar-nagar-man-enters-liquor-shop-shoots-salesman-robs-money-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambedkar nagar: शराब दुकान की दुकान में घुसकर सेल्समैन को मारी गोली, रुपये भी लूटे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambedkar nagar: शराब दुकान की दुकान में घुसकर सेल्समैन को मारी गोली, रुपये भी लूटे
अमर उजाला नेटवर्क, अंबेडकरनगर
Published by: ishwar ashish
Updated Wed, 21 Jan 2026 05:00 PM IST
विज्ञापन
सार
अंबेडकरनगर जिले के भीटी थाना क्षेत्र में शराब की दुकान में घुसकर बदमाशों ने सेल्समैन को गोली मार दी और नकदी लूट ले गए।
घायल सेल्समैन विमल जायसवाल।
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
अंबेडकरनगर के भीटी थाना क्षेत्र के जमोलीगंज बाजार में बुधवार को दिनदहाड़े ज्योति जायसवाल की शराब की दुकान में घुसकर दो अज्ञात बदमाशों ने कार्यरत सेल्समैन विमल जायसवाल को गोली मार दी। गोली उनके पेट के निचले हिस्से में लगी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के तुरंत बाद बाजार में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों की मदद से घायल सेल्समैन को तत्काल भीटी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। इस दौरान दुकान में रखी नकदी भी लूट ली। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश अपनी बाइक घटनास्थल पर ही छोड़कर भाग निकले।
सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और जमोलीगंज बाजार को छावनी में तब्दील कर दिया गया। पुलिस ने बदमाशों की बाइक को कब्जे में लेकर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि बदमाशों की पहचान की जा सके। अधिकारियों का कहना है कि घटना से जुड़े हर पहलू की गहनता से जांच की जा रही है।
Trending Videos
घटना के तुरंत बाद बाजार में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों की मदद से घायल सेल्समैन को तत्काल भीटी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। इस दौरान दुकान में रखी नकदी भी लूट ली। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश अपनी बाइक घटनास्थल पर ही छोड़कर भाग निकले।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और जमोलीगंज बाजार को छावनी में तब्दील कर दिया गया। पुलिस ने बदमाशों की बाइक को कब्जे में लेकर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि बदमाशों की पहचान की जा सके। अधिकारियों का कहना है कि घटना से जुड़े हर पहलू की गहनता से जांच की जा रही है।
