{"_id":"6904d3af6ece2e712d0e74f7","slug":"antf-seized-drugs-worth-334-crore-after-its-formation-in-up-arresting-863-smugglers-2025-10-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP News: गठन के बाद ANTF ने जब्त किए 334 करोड़ के मादक पदार्थ, 863 तस्करों को किया गया गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP News: गठन के बाद ANTF ने जब्त किए 334 करोड़ के मादक पदार्थ, 863 तस्करों को किया गया गिरफ्तार
अमर उजाला ब्यूरो, लखनऊ
Published by: भूपेन्द्र सिंह
Updated Fri, 31 Oct 2025 08:50 PM IST
सार
प्रदेश पुलिस की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) ने अपने गठन के बाद से अब तक 334 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ बरामद किए हैं। साथ ही 863 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।
विज्ञापन
करोड़ों की मादक पदार्थ की खेप जब्त, दो पकड़े गए (सांकेतिक)
विज्ञापन
विस्तार
यूपी में एनटीएफ का गठन चार सितंबर 2022 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर हुआ था। इसकी वर्तमान में आठ ऑपरेशनल यूनिट (मेरठ, आगरा, बरेली, कानपुर, लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर) और छह थाने (बाराबंकी, गोरखपुर, मेरठ, सहारनपुर, झांसी, गाजीपुर) क्रियाशील हैं।
Trending Videos
आईजी कानून-व्यवस्था एलआर कुमार ने बताया कि एएनटीएफ के गठन के बाद से अब तक 303 मुकदमे दर्ज किए गए हैं। 11.67 किलो मारफीन, 54.81 किलो हेरोईन/स्मैक, 201 किलो चरस, 168 किलो अफीम, 15,096 किलो डोडा (पोस्ता), 18,938 किलो गांजा, 5.48 किलो मेफेड्रान, 2.07 किलो कोकीन सहित कुल 34,478 किलो अवैध मादक पदार्थ बरामद किए जा चुके हैं। इसके अलावा 863 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं 27 प्रकरणों में 30 अभियुक्तों की कुल 4.66 करोड़ रुपये की संपत्तियों को जब्त किया जा चुका है। सभी जिलों एवं कमिश्नरेट में एएनटीएफ के गठन के बाद ड्रम्स डिस्पोजल कमेटी का गठन कराया गया है। वर्ष 2023 में कुल 1,03,247 किलो, वर्ष 2024 में 51,397 किलो और वर्ष 2025 में अब तक कुल 1,06,614 किलो मादक पदार्थों को नष्ट कराया गया है।