{"_id":"68f99f80fe4cddbe8b0a4170","slug":"ayodhya-changes-in-the-timings-of-darshan-and-aarti-of-ram-lalla-from-today-2025-10-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ayodhya: रामलला के दर्शन और आरती के समय में आज से बदलाव, ट्रस्ट ने जारी की नई समय सारिणी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ayodhya: रामलला के दर्शन और आरती के समय में आज से बदलाव, ट्रस्ट ने जारी की नई समय सारिणी
अमर उजाला नेटवर्क, अयोध्या
Published by: ishwar ashish
Updated Thu, 23 Oct 2025 11:00 AM IST
विज्ञापन
सार
Ayodhya Ram Mandir New Schedule : अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन और आरती के लिए नई समय सारिणी जारी की गई है। अब दोपहर में आरती व भोग के लिए एक घंटे तक मंदिर के पट बंद रहेंगे।

राम मंदिर अयोध्या (फाइल फोटो)
- फोटो : instagram
विज्ञापन
विस्तार
शीत ऋतु के आगमन के साथ ही रामलला के दर्शन के समय में बदलाव कर दिया गया है। बृहस्पतिवार से श्रद्धालुओं को राम मंदिर में सुबह सात बजे से रामलला के दर्शन होंगे। मंदिर में दर्शन रात नौ बजे तक जारी रहेगा। रामलला की आरती के समय में भी बदलाव किया गया है। दोपहर में आरती व भोग के लिए एक घंटे तक मंदिर के पट बंद रहेंगे।

Trending Videos
ट्रस्ट की ओर से रामलला के दर्शन की नई समय सारिणी जारी की गई है। राम मंदिर के ट्रस्टी डॉ. अनिल मिश्र ने बताया कि अब शरद ऋतु शुरू हो रही है। ऐसे में रामलला के दर्शन अवधि में कुछ बदलाव किया गया है। रामलला की मंगला आरती जो अब तक सुबह चार बजे होती थी, अब वह 4:30 बजे होगी। साथ ही रामलला की श्रृंगार आरती सुबह छह बजे के बजाय 6:30 बजे होगी। दर्शन अब तक सुबह 6:30 बजे से शुरू होता है, वह अब सुबह सात बजे से शुरू होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें - ओवरलोड ट्रकों से वसूली करने वाले 11 पुलिसकर्मी निलंबित, रेट लिस्ट ने खोली पोल, थाने के हिसाब से है रेट
ये भी पढ़ें - नगर सीमा के स्कूलों में खत्म होगा शिक्षकों का संकट, 40 साल बाद हो सकेगी यहां पर शिक्षकों की तैनाती
नई समय सारिणी
- सुबह 04:30 बजे- मंगला आरती
- सुबह 6:30 बजे श्रृंगार आरती-दर्शन मार्ग से प्रवेश प्रारंभ
- सुबह 07:00 बजे दर्शन प्रारंभदोपहर 12:00 बजे-भोग आरती-डी-वन से प्रवेश बंद
- बंद दोपहर 12:30 से 1 बजे तक पट
- दोपहर 01:00 बजे-दर्शन प्रारंभरात 09:00 बजे-डी-एक से प्रवेश बंद
- रात 9:15 बजे दर्शन समाप्त रात 9:30 बजे-शयन आरती-आरती के बाद कपाट बंद