सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   Ayodhya: Lord Jagannath's Rath Yatra will start from 10 temples of Ayodhya today, he will visit the city

Jagannath Rath Yatra: अयोध्या के मंदिरों से आज निकलेगी भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा, करेंगे नगर दर्शन

अमर उजाला नेटवर्क, अयोध्या Published by: ishwar ashish Updated Fri, 27 Jun 2025 12:15 PM IST
सार

Ayodhya News: हर साल की तरह इस बार भी अयोध्या के मंदिरों से भगवान जगन्नाथ की भव्य रथयात्रा निकाली जाएगी। इस दौरान भगवान रथ पर निकलकर भक्तों को दर्शन देंगे।

विज्ञापन
Ayodhya: Lord Jagannath's Rath Yatra will start from 10 temples of Ayodhya today, he will visit the city
अयोध्या का जगन्नाथ मंदिर। - फोटो : amar ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Rath Yatra Ayodhya: रामनगरी अयोध्या में जगन्नाथ पुरी की तर्ज पर भव्य रथयात्रा निकालने की परंपरा है। इस परंपरा का निवर्हन हर वर्ष पूरी भव्यता से किया जाता है। इस साल भी शुक्रवार को रामनगरी के 10 मंदिरों से भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली जाएगी। आषाढ़ शुक्ल चतुर्थी से बीमार चल रहे भगवान जगन्नाथ बृहस्पतिवार को स्वस्थ हो गए। उनका 10 दिनों से औषधीय उपचार किया जा रहा था। बीमार होने के चलते भगवान जगन्नाथ दर्शन नहीं दे रहे थे। मंदिर के पट बंद कर दिए गए थे। इससे पहले भगवान का भव्य श्रृंगार कर आरती-पूजन किया गया। शुक्रवार को भगवान रथ पर निकलकर भक्तों को दर्शन देंगे।

Trending Videos


राममंदिर के समीप स्थित प्राचीन जगन्नाथ मंदिर के महंत राघव दास ने बताया कि प्रतिपदा यानी बृहस्पतिवार को भगवान स्वस्थ हो गए हैं। विधि विधान पूर्वक पूजन-अर्चन के बाद उन्हें खिचड़ी का भोग अर्पित किया गया। इससे पहले पंचामृत अभिषेक के बाद भव्य श्रृंगार हुआ।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें - यूपी: रिंकू सिंह के बीएसए बनने के मामले में नया मोड़, हाईस्कूल पास नहीं हैं क्रिकेटर, इस पद की योग्यता है पीजी

ये भी पढ़ें - यूपी: चुनावी मोड में कांग्रेस, घोषित हुईं 40 जिला व शहर इकाइयों की कार्यकारिणी; पिछड़ों को मिले 60 फीसदी पद


नाम संकीर्तन का क्रम जारी है। बताया कि शुक्रवार को भव्य गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली जाएगी। दशरथ महल, मणिराम दास की छावनी, चारधाम मंदिर समेत अन्य मंदिरों में रथयात्रा महोत्सव की तैयारी पूरी हो चुकी है।

श्रीराम और भगवान जगन्नाथ में अभिन्नता प्रतिपादित है। भगवान जगन्नाथ श्रीकृष्ण के उत्तरवर्ती माने जाते हैं, जिनका पूर्ववर्ती श्रीराम को माना जाता है। जगद्गुरु रत्नेश प्रपन्नाचार्य के अनुसार युग और लीला का भेद है, किंतु श्रीराम, श्रीकृष्ण अथवा जगन्नाथ अभेद्य हैं। यह अभिन्नत्ता रामनगरी के प्राचीन जगन्नाथ मंदिर, मणिरामदास छावनी परिसर स्थित जगन्नाथ मंदिर एवं राम कचेहरी मंदिर में स्थापित भगवान जगन्नाथ, देवी सुभद्रा एवं बलभद्र के विग्रह से स्थापित है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed