{"_id":"691d64de15210b62420a6774","slug":"ayodhya-two-successful-trials-of-hoisting-the-flag-on-the-top-of-the-ram-temple-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर के शिखर पर ध्वज पताका फहराने का दो बार हुआ सफल ट्रायल, सभी तकनीकी तैयारियां पूरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर के शिखर पर ध्वज पताका फहराने का दो बार हुआ सफल ट्रायल, सभी तकनीकी तैयारियां पूरी
अमर उजाला नेटवर्क, अयोध्या
Published by: ishwar ashish
Updated Wed, 19 Nov 2025 01:06 PM IST
सार
अयोध्या के राम मंदिर मे 25 नवंबर को होने वाले ध्वजारोहण समारोह की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। मुख्यमंत्री योगी ने खुद सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की।
विज्ञापन
राम मंदिर भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
राम मंदिर में 25 नवंबर को होने वाला ध्वजारोहण समारोह ऐतिहासिक बनने जा रहा है। राम मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वज पताका फहराने के साथ सात अन्य मंदिरों में भी ध्वज पताका फहराई जाएगी। इनमें शेषावतार मंदिर और परकोटा क्षेत्र के छह पंचायती मंदिर शामिल हैं।
Trending Videos
राम मंदिर भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र के अनुसार ध्वज पताका का दो बार सफल ट्रायल किया जा चुका है और कार्यक्रम की सभी तकनीकी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। नृपेंद्र मिश्र ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का गहन निरीक्षण किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें - यूपी में नौ बड़ी इकाइयां करेंगी 10 हजार करोड़ का निवेश, अयोध्या सहित तीन जिलों में 2000 करोड़ की इकाइयां लगेंगी
ये भी पढ़ें - बारिश और सहालग से सब्जियों के दाम में लगी आग... घर का बजट झुलसा, 80 में टमाटर, 160 में मटर
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सुरक्षा में किसी भी तरह की चूक न हो और रामलला के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं और अतिथियों से सौहार्दपूर्ण व्यवहार किया जाए। 25 नवंबर को ध्वजारोहण के चलते श्रद्धालुओं को रामलला के दर्शन नहीं मिल पाएंगे, लेकिन 26 नवंबर को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है, जो प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती होगी।
नृपेंद्र मिश्र ने बताया कि 11 मीटर चौड़ी और 22 मीटर लंबी पताका को रस्सी, पुली और मशीन सिस्टम की मदद से शिखर तक पहुंचाया जाएगा। पूरी प्रक्रिया को सुरक्षित और व्यवस्थित रखने के लिए विशेषज्ञों की टीम तैनात की गई है।