सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   azam khan counter attack on dadri-un issue

दादरी कांड पर घिरे आजम ने किया जोरदार पलटवार

Updated Wed, 07 Oct 2015 08:02 PM IST
विज्ञापन
azam khan counter attack on dadri-un issue
विज्ञापन

दादरी मसले को यूएन ले जाने की बात कहने वाले आजम खां अपने इस बयान के बाद कई राजनीतिक दलों द्वारा तीखी आलोचना का शिकार हुए थे। बुधवार को लखनऊ में हुए एक कार्यक्रम में आजम ने इस मसले पर जोरदार पलटवार करते हुए अपनी चुप्पी तोड़ी। आजम ने बातों ही बातों ही बदायूं कांड का भी जिक्र किया।

Trending Videos


मुख्यमंत्री आवास पर हुए एक कार्यक्रम में बोलते हुए आजम खां ने कहा कि उन्हें खुशी है कि दादरी में एक बेगुनाह की मौत पर जम्हूरी ताकतें जिंदा हो गईं। हिंदुस्तान पूरी दुनिया से मुकाबला कर सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन


उन्होंने कहा, जब कुछ लोग बदायूं कांड को यूएनओ ले गए तब समाज के ठेकेदार कहां थे ? बाल श्रम का मामला यूएनओ ले जाने पर कैलाश सत्यार्थी को नोबल पुरस्कार मिल गया। सेहत से जुड़े न जाने कितने मामले यूएनओ में हैं। बेगुनाह की मौत और हिंदू राष्ट्र बनाने के खिलाफ वह यूएनओ गए तो मेरी मरहूम मां का सिर काटने की धमकी दी जा रही है।

आजम ने मुख्यमंत्री से मुखातिब होकर कहा, आपने बेगुनाह परिवार के दर्द का अहसास किया। आपके हौंसलों में कमी नहीं आनी चाहिए। आजम ने कहा कि ओहदों से इतिहास नहीं बनता। तारीख (इतिहास) ओहदे बनाता है। आग से कभी आग नहीं बुझती, इसके लिए पानी की जरूरत होती है।

जख्म भरने के लिए मरहम की जरूरत होती है। पूरी दुनिया फासिस्टों को हिराकत भरी नजर से देख रही है। सेकुलरिज्म की तरफ जो उंगली उठाए, उस जालिम के हाथ को मरोडऩे का काम करना होगा।

हमारे बेटों की कोई पहचान नहीं

azam khan counter attack on dadri-un issue

आजम खान ने उर्दू अकादमी के चेयरमैन नवाज देवबंदी और सीएम से कहा कि वे हिम्मत न छोड़े, सीएम की ओर मुखातिब होकर कहा, हम उन लोगों में हैं जिनके हौसले पत्थरों से जख्मी नहीं होते।

जब तक उनकी सांसें बाकी हैं, हर लमहे उनके लिए  बेहतरीन रास्ते तलाश करना उनका फर्ज है और अखलाकी ईमान भी।

आजाम ने मुख्यमंत्री से कहा, हमने स्कूल और यूनिवर्सिटी के लिए आपसे, आपके वालिद (मुलायम सिंह यादव) से बहुत कुछ मांगा है। हमारे बच्चों के टेलीफोन किसी के पास नहीं जाते। उनकी यह पहचान नहीं है कि वे किसके बेटे हैं।

मंत्री पद चला जाता है तो हम स्टेशन से घर तक थ्री व्हीलर से जाते हैं। चाहते हैं कि इसी उसूल पर जिंदगी खामोश हो। उन्होंने मुख्यमंत्री की लंबी उम्र की दुआ की।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed