{"_id":"68a360625313e5ab5e062c4b","slug":"bahraich-mother-struggled-with-crocodile-for-5-minutes-to-save-her-son-s-life-2025-08-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bahraich: मां ने बेटे की जान बचाने के लिए मगरमच्छ से 5 मिनट तक किया संघर्ष, गांव में खौफ का माहौल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bahraich: मां ने बेटे की जान बचाने के लिए मगरमच्छ से 5 मिनट तक किया संघर्ष, गांव में खौफ का माहौल
अमर उजाला नेटवर्क, खैरीघाट (बहराइच)
Published by: ishwar ashish
Updated Mon, 18 Aug 2025 10:48 PM IST
विज्ञापन
सार
पांच वर्षीय मासूम नाले के पास खेल रहा था कि अचानक मगरमच्छ ने हमला कर दिया। बच्चे की चीख सुनकर मां दौड़ी और बिना एक पल गंवाए मगरमच्छ से भिड़ गई और पांच मिनट तक संघर्ष कर बच्चे को बचा लिया।

प्रतीकात्मक तस्वीर।
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
ढकिया गांव में पांच वर्षीय मासूम वीरू पर हुए मगरमच्छ के हमले की घटना ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया है।लेकिन इस भयावह घटना के बीच वीरू की मां ने अपनी हिम्मत दिखाते हुए मगरमच्छ से 5 मिनट तक संघर्ष कर मासूम बेटे की जान बचा ली।

Trending Videos
ढकिया गांव में घर के पास से बह रहे नाले के पास खेल रहे वीरू पर अचानक मगरमच्छ ने हमला कर दबोच लिया और पानी की ओर घसीटने लगा। बच्चे की चीख सुनकर मां दौड़ी और बिना एक पल गंवाए मगरमच्छ से भिड़ गई। ग्रामीणों ने बताया कि मां ने शोर मचाते हुए करीब पांच मिनट तक संघर्ष किया और बेटे को मगरमच्छ के चंगुल से छुड़ाने में सफल रही। इस दौरान वीरू गंभीर रूप से घायल हो गया, लेकिन मां की हिम्मत ने उसकी जान बचा ली।
विज्ञापन
विज्ञापन
घायल बच्चे को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवपुर ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार हुआ। घटना की जानकारी पूर्व प्रधान राजकुमार सिंह ने वन विभाग को दी। सोमवार शाम को प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) राम सिंह यादव, एसडीओ राशिद जमील, क्षेत्रीय वन अधिकारी पीयूष गुप्ता, उप वन क्षेत्राधिकारी अमित वर्मा व राजस्व टीम मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने नाले का निरीक्षण किया।
डीएफओ ने वीरू और उसके परिजनों से मिलकर हालचाल जाना और आश्वासन दिया कि मंगलवार को विशेष जाल डालकर मगरमच्छ को पकड़ने की कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि गांव की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और टीम लगातार निगरानी में जुटी है।
गांव में घटना के बाद से खौफ का माहौल है। ग्रामीण बच्चों को अकेले बाहर भेजने से डर रहे हैं। लोगों ने मांग की है कि नाले के आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।