{"_id":"6967756a9f9489150d07e37e","slug":"bahraich-posting-a-photo-with-a-pistol-on-social-media-proved-costly-2026-01-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bahraich: तमंचे के साथ सोशल मीडिया पर फोटो डालना पड़ा भारी, आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bahraich: तमंचे के साथ सोशल मीडिया पर फोटो डालना पड़ा भारी, आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा
अमर उजाला नेटवर्क, बहराइच
Published by: ishwar ashish
Updated Wed, 14 Jan 2026 04:22 PM IST
विज्ञापन
सार
बहराइच में तमंचे के साथ सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट करना युवक के लिए भारी पड़ गया। उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
आरोपी युवक का वायरल हुआ फोटो।
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
बहराइच के हरदी इलाके में तमंचे के साथ सोशल मीडिया पर फोटो डालना एक युवक को भारी पड़ गया। फोटो के वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
Trending Videos
थानाध्यक्ष हरदी ने बताया कि ग्राम मेलापुरवा, बालासराय निवासी ने सोशल मीडिया पर सोमवार रात देसी तमंचे के साथ अपना फोटो अपलोड किया था। आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
उपनिरीक्षक इंद्रसेन सिंह ने मंगलवार को कांस्टेबल सुनील कुमार राजभर व धर्मेंद्र सिंह के साथ युवक के घर पर दबिश देकर उसे पकड़ लिया। युवक के कब्जे से देसी तमंचा और एक कारतूस बरामद किया गया है। पूछताछ के बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।