{"_id":"68f8b91c93e93999f70c7e49","slug":"barabanki-four-people-including-a-doctor-from-medanta-gurgaon-died-in-road-accidents-2025-10-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: बाराबंकी में हुए सड़क हादसों में मेदांता गुरुग्राम के डॉक्टर सहित चार की मौत, चार अन्य घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: बाराबंकी में हुए सड़क हादसों में मेदांता गुरुग्राम के डॉक्टर सहित चार की मौत, चार अन्य घायल
अमर उजाला नेटवर्क, बाराबंकी
Published by: ishwar ashish
Updated Wed, 22 Oct 2025 04:29 PM IST
विज्ञापन
सार
बाराबंकी के अलग-अलग इलाकों में हुए सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए। मृतकों में मेदांता गुरुग्राम के एक डॉक्टर भी हैं।

- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
त्योहार के उल्लास के बीच अलग-अलग जगहों पर हुए चार सड़क हादसों में डॉक्टर समेत चार लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हैं। हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को हुए सड़क हादसे में एक डॉक्टर की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हैं। पुलिस के अनुसार बिहार के उत्तर चंपारण के चनापतिया के अनिकेत कश्यप (28), मोतिहारी बंजरिया के जनपुल के विजयंत कुमार (29) व हरियाणा के जींद निवासी सचिन (23) कार से नोएडा जा रहे थे।

Trending Videos
हैदरगढ़ इलाके में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर खड़े ट्रक में कार पीछे से टकरा गई। तीनों घायलों को सीएचसी हैदरगढ़ लाया गया, जहां अनिकेत को मृत घोषित कर दिया गया। अस्पताल पहुंचे एसडीएम राजेश कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि अनिकेत व विजयंत गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में डॉक्टर हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
उधर, लोनीकटरा थाना क्षेत्र के इलियासपुर गांव निवासी राम सुरेश का आरोप है कि मंगलवार दोपहर उनके पुत्र आदित्य उर्फ शालू (25) को दहिला शराब ठेके के पास क्षेत्र के ही लदई का पुरवा गांव निवासी साकेत, शिवम समेत दो अन्य अज्ञात लोगों ने पिटाई कर जख्मी कर दिया था। इसके बाद आदित्य शिकायत करने के लिए बाइक से लोनीकटरा थाने जा रहा था। इस दौरान लखनऊ सुल्तानपुर नेशनल हाईवे पर दहिला डेरी के पास बोलेरो की टक्कर से आदित्य घायल हो गया। गंभीर हालत में पुलिस ने उसे सीएचसी त्रिवेदीगंज भिजवाया जहां मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बोलेरो को कब्जे में ले ली है।
परिजनों ने बताया कि मारपीट के बाद आदित्य मानसिक रूप से विचलित था और बदहवासी में थाने की ओर निकल गया था। आदित्य लखनऊ में निजी कंपनी में नौकरी करता था और दीपावली की छुट्टी पर घर आया हुआ था। परिवार में वह इकलौता बेटा था। दो बहनों में एक की शादी हो चुकी है। थानाध्यक्ष अभय कुमार मौर्य ने बताया कि मुकदमा दर्ज किया गया। वहीं, देवा कोतवाली क्षेत्र के उखड़ी गांव निवासी अवधराम (45) अपनी 10 वर्षीय बेटी प्रियांशी के साथ पैदल ही टिकैतगंज कस्बे जा रहे थे। राजकीय इंटर कॉलेज के पास लखनऊ की ओर से आ रही एक रोडवेज बस ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में अवधराम की मौत हो गई जबकि प्रियांशी घायल है। इसी प्रकार टिकैतनगर क्षेत्र की निर्मला (60) मंगलवार को गांव के बृजेश शर्मा के साथ बाइक से दरियाबाद इलाके के मथुरानगर में दवा लेने जा रही थी। पुत्र के अनुसार मियांगंज के बाद इसी गांव के रामू की बाइक से टक्कर हो गई। इससे वह सड़क पर गिर गई और उनकी मौके पर ही उनकी मौत हो गयी। पुलिस के अनुसार बाइक सवार पर तेज गति व लापरवाही का मुकदमा दर्ज किया गया है।