UP: हमने राफेल पर नींबू-मिर्च नहीं टांगी, दुश्मनों को नींबू-मिर्च लगा दी है... केंद्रीय मंत्री ने साधा निशाना
बलरामपुर दौरे पर आए केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर सेना को बधाई दी। उन्होंने कहा कि आज का भारत आतंकी हमलों का जवाब सर्जिकल स्ट्राइक से देने में सक्षम है, फिर चाहे दुश्मन सीमा पार हो या देश के अंदर।
विस्तार
यह आज का भारत है, जो दुश्मन को हर हाल में मुंहतोड़ जवाब देना जानता है। दुश्मन चाहे सीमा पार हो या देश के अंदर सब पर कार्रवाई की जायेगी। आतंकवाद के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक में भारत की सेना ने बड़ी ही बहादुरी से दुश्मनों को जवाब दिया है। यह बातें केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री कीर्तिवर्द्धन सिंह ने बुधवार को बलरामपुर के क्षेत्र भ्रमण के दौरान आरएसएस के विभाग कार्यवाह अमित कुमार के उतरौला स्थित आवास पर प्रेस वार्ता में कहीं। उन्होंने पहलगाम आतंकी घटना की निंदा करते हुए कहा कि इस कायरता पूर्ण घटना से पूरे देश में आक्रोश है। इस हमले को लेकर पूरा देश एकजुट है।
ये भी पढ़े- Operation Sindoor: यूपी में रेड अलर्ट घोषित, डीजीपी ने महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा सुदृढ़ करने के दिए निर्देश
ये भी पढ़े- Operation Sindoor: मायावती ने सेना के पराक्रम को सराहा, अखिलेश सहित राजनेताओं ने कही ये बातें
आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर के तहत सर्जिकल स्ट्राइक कर भारत सरकार एवं सेना ने यह संदेश दे दिया है कि अब हिंदुस्तान के साथ कोई भी खिलवाड़ नहीं कर सकता। दुश्मन के हर नापाक इरादे का जवाब खुलेआम दिया जायेगा। उन्होंने यह भी कहा कि हमने राफेल पर नींबू-मिर्ची नहीं टांगी, बल्कि उसी राफेल से दुश्मन को नींबू-मिर्ची लगा भी दी है। बता दें कि बीते दिनों कांग्रेस नेता अजय राय ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार की आलोचना की थी। कहा था कि उन्होंने राफेल लड़ाकू विमान खरीदे हैं जो 'नींबू मिर्च' लगे हुए हैंगर में पड़े हैं। पहलगाम में हमारे लोगों को मारने वालों को जवाब देने का समय आ गया है। जब रक्षामंत्री राफेल की डिलीवरी लेने गए, तो उन्होंने राफेल पर नींबू-मिर्च लटका दी।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कुछ पार्टी के लोग अपनी संकीर्ण मानसिकता व स्वार्थ के चलते इस मुद्दे पर भी देश के साथ खड़ा होने के बजाय सरकार का मजाक उड़ा रहे हैं। ऐसे लोगों को समय आने पर जनता ही सबक सिखायेगी। इस अवसर पर उतरौला विधायक राम प्रताप वर्मा सहित तमाम भाजपाई मौजूद रहें।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.