{"_id":"69470dfb7102d011ad040ff8","slug":"bike-rider-falls-after-being-hit-by-truck-trampled-while-trying-to-escape-lucknow-news-c-13-lko1096-1524973-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow News: ट्रक की टक्कर से गिरा बाइक सवार, भागने में राैंद डाला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow News: ट्रक की टक्कर से गिरा बाइक सवार, भागने में राैंद डाला
संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Sun, 21 Dec 2025 02:28 AM IST
विज्ञापन
पुनीत सिंह की फाइल फोटो।
विज्ञापन
लखनऊ। दुबग्गा में शुक्रवार रात तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर के बाद बाइक सवार हरदोई में संडीला के भगवंतपुर कला गांव निवासी पुनीत सिंह (26) उसके पहिये के नीचे आ गए। हादसे में मौके पर ही उनकी मौत हो गई। बाइक चला रहे उनके दोस्त विपिन गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस वालों ने विपिन को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया।
पुनीत के भाई रोहित ने बताया कि भाई चारबाग के होटल में मैनेजर थे। कुछ दिन पहले ही घर आए थे। शुक्रवार रात वह दोस्त विपिन के साथ बाइक से लखनऊ आ रहे थे। बाइक विपिन हेलमेट पहन कर चला रहे थे। दूसरी बाइक से वह दूसरे भाई अजीत के साथ पीछे आ रहे थे। रात करीब 10 बजे दुबग्गा में बाजनगर के पास पीछे से आ रहा बेकाबू ट्रक विपिन की बाइक से टकरा गया।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि पुनीत उछलकर बाइक के पीछे जा गिरे, जबकि विपिन दूर सड़क पर गिर पड़े। पुनीत जब तक उठ पाते आरोपी चालक ने बचने के लिए ट्रक की गति बढ़ा दी। इस दौरान पुनीत का सिर ट्रक के पहिये की नीचे आ गया।
ट्रक छोड़कर मौके से भाग निकला आरोपी
रोहित ने बताया कि उन्होंने व अन्य लोगों ने आरोपी चालक को पकड़ने की कोशिश की, मगर वह भागने में कामयाब रहा। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने विपिन को ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया। इंस्पेक्टर दुबग्गा अभिनव सिंह ने बताया कि ट्रक को कब्जे में लिया गया है। आरोपी चालक की तलाश की जा रही है। फिलहाल अभी तक घरवालों ने कोई तहरीर नहीं दी है।
10 माह पहले हुई थी पुनीत की शादी
रोहित ने बताया कि बीते 18 फरवरी को पुनीत की शादी हुई थी। घरवाले उनकी शादी की पहली वर्षगांठ धूमधाम से मनाने की तैयारी कर रहे थे। इससे पहले ही घर में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। घटना की जानकारी होने पर भाभी कंचन का रो-रोकर कर बुरा हाल हो गया। शनिवार दोपहर जब पुनीत का शव पोस्टमार्टम हाउस से गांव पहुंचा तो घर में चीत्कार मच गई। गांव में भाई का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
Trending Videos
पुनीत के भाई रोहित ने बताया कि भाई चारबाग के होटल में मैनेजर थे। कुछ दिन पहले ही घर आए थे। शुक्रवार रात वह दोस्त विपिन के साथ बाइक से लखनऊ आ रहे थे। बाइक विपिन हेलमेट पहन कर चला रहे थे। दूसरी बाइक से वह दूसरे भाई अजीत के साथ पीछे आ रहे थे। रात करीब 10 बजे दुबग्गा में बाजनगर के पास पीछे से आ रहा बेकाबू ट्रक विपिन की बाइक से टकरा गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
टक्कर इतनी जोरदार थी कि पुनीत उछलकर बाइक के पीछे जा गिरे, जबकि विपिन दूर सड़क पर गिर पड़े। पुनीत जब तक उठ पाते आरोपी चालक ने बचने के लिए ट्रक की गति बढ़ा दी। इस दौरान पुनीत का सिर ट्रक के पहिये की नीचे आ गया।
ट्रक छोड़कर मौके से भाग निकला आरोपी
रोहित ने बताया कि उन्होंने व अन्य लोगों ने आरोपी चालक को पकड़ने की कोशिश की, मगर वह भागने में कामयाब रहा। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने विपिन को ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया। इंस्पेक्टर दुबग्गा अभिनव सिंह ने बताया कि ट्रक को कब्जे में लिया गया है। आरोपी चालक की तलाश की जा रही है। फिलहाल अभी तक घरवालों ने कोई तहरीर नहीं दी है।
10 माह पहले हुई थी पुनीत की शादी
रोहित ने बताया कि बीते 18 फरवरी को पुनीत की शादी हुई थी। घरवाले उनकी शादी की पहली वर्षगांठ धूमधाम से मनाने की तैयारी कर रहे थे। इससे पहले ही घर में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। घटना की जानकारी होने पर भाभी कंचन का रो-रोकर कर बुरा हाल हो गया। शनिवार दोपहर जब पुनीत का शव पोस्टमार्टम हाउस से गांव पहुंचा तो घर में चीत्कार मच गई। गांव में भाई का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
