सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   Blanket use causing asthma in infants findings of study conducted at nine centres in country

सेहत की बात: नौनिहालों को अस्थमा के लपेटे में ले रहा कंबल, देश के नौ केंद्रों पर हुए अध्ययन में निकले निष्कर्ष

सचिन त्रिपाठी, अमर उजाला, लखनऊ Published by: भूपेन्द्र सिंह Updated Tue, 08 Jul 2025 03:33 PM IST
विज्ञापन
सार

कंबल का उपयोग नौनिहालों को अस्थमा के लपेटे में ले रहा है। केजीएमयू समेत देश के नौ केंद्रों पर हुए साझा अध्ययन में कई निष्कर्ष निकले हैं। बचपन में एंटीबायोटिक्स का ज्यादा इस्तेमाल भी बीमारी की वजह बन रहा है। अध्ययन में देशभर में 1.27 लाख बच्चों, किशोर और वयस्कों को शामिल किया गया था।

Blanket use causing asthma in infants findings of study conducted at nine centres in country
बच्चों में अस्थमा - फोटो : Freepik

विस्तार
Follow Us

एक वर्ष से कम उम्र के बच्चों में कंबल का इस्तेमाल अस्थमा की वजह बन रहा है। बचपन में एंटीबायोटिक्स का अंधाधुंध इस्तेमाल भी बच्चों और किशारों को इस बीमारी का शिकार बनाता है। इसके अलावा गर्भवती महिलाओं में पैरासिटामॉल के सेवन से भी उनके होने वाले बच्चे में अस्थमा का खतरा रहता है। ये चौंकाने वाले निष्कर्ष ग्लोबल अस्थमा नेटवर्क के नए शोध में सामने आए हैं। शोध में लखनऊ समेत देश के नौ शहरों के कुल 1.27 लाख बच्चे, किशोर और वयस्क शामिल थे।

विज्ञापन
loader
Trending Videos


लखनऊ में शोध कार्य की अगुवाई केजीएमयू में पीडियाट्रिक विभाग की पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. शैली अवस्थी ने की। उन्होंने बताया कि अध्ययन में देश भर में अस्थमा के प्रभाव और उसके जिम्मेदार कारकों की पहचान की गई। अध्ययन में 20,084 बच्चे, 25,887 किशोर और 81,296 वयस्क शामिल थे। 

विज्ञापन
विज्ञापन

इंडियन चेस्ट सोसाइटी के जर्नल में अध्ययन को स्थान मिला

मुख्य रूप से विभिन्न स्कूलों से संपर्क करके वहां के बच्चों को पंजीकृत किया गया। बाद में बच्चों के माध्यम से उनके अभिभावकों को पंजीकृत किया गया। ये बच्चे दो समूह में थे। पहले समूह में छह से सात वर्ष और दूसरे में 13 से 14 वर्ष के किशोर शामिल थे। इन सभी से प्रश्नावली भरवाई गई, जिसके आधार पर निष्कर्ष निकाले गए। इंडियन चेस्ट सोसाइटी के जर्नल में इस अध्ययन को स्थान मिला है।

लखनऊ है राहत वाला शहर

अध्ययन में पाया गया कि लखनऊ में अस्थमा का प्रकोप सामान्य के मुकाबले काफी कम है। राष्ट्रीय स्तर पर बच्चों में अस्थमा का प्रकोप 3.16 फीसदी रहा, वहीं लखनऊ में यह आंकड़ा 1.11 फीसदी रहा। किशोरों में राष्ट्रीय स्तर पर 3.63 फीसदी और लखनऊ में 1.62 फीसदी में अस्थमा का खतरा रहा। लखनऊ के 1.55 फीसदी वयस्कों में अस्थमा मिला, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह आंकड़ा 3.3 फीसदी है।

अस्थमा के लिए जोखिम वाले कारण

  • घर में नमी वाले स्थान पर रहना
  • कम उम्र में अंधाधुंध एंटीबायोटिक्स का सेवन
  • मां का गर्भावस्था के दौरान पैरासिटामाॅल लेना
  • एक साल से कम उम्र में ऊनी कंबल पर लेटना
  • पर्यावरण प्रदूषण और घर के सामने ट्रकों का गुजरना
  • पालतू जानवरों के संपर्क में रहना
  • पारिवारिक इतिहास
  • खाना पकाने के ईंधन के रूप में कोयला, मिट्टी के तेल, उपलों का इस्तेमाल
  • बच्चों में निमोनिया का इतिहास
  • सिजेरियन जन्म

जानिए कहां कितने फीसदी में मिले अस्थमा रोगी

शहर बच्चे किशोर वयस्क
लखनऊ 1.11 1.62 1.55
नई दिल्ली 3.46 0.89 0.88
चंडीगढ़ 8.54 2.5 3.92
जयपुर 2.35 6.62 5.84
बीकानेर 0.35 2.41 1.59
पुणे 2.08 4.59 3.89
कोटायम 5.48 4.45 6.02
मैसूर 2.75 3.28 3.43
कोलकाता --- 6.44 5.03
कुल 3.16 3.63 3.30

(नोट : सभी आंकड़े प्रतिशत में)
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed