{"_id":"689e06d010c7ffef0408f462","slug":"brajesh-pathak-said-rampur-was-infamous-for-knives-today-rampuri-violin-tunes-are-popular-2025-08-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"ब्रजेश पाठक बोले: रामपुर को चाकू के लिए किया बदनाम, आज रामपुरी वायलिन की धुन छाई; कहा-पूड़ी से करें परहेज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ब्रजेश पाठक बोले: रामपुर को चाकू के लिए किया बदनाम, आज रामपुरी वायलिन की धुन छाई; कहा-पूड़ी से करें परहेज
अमर उजाला ब्यूरो, लखनऊ
Published by: रोहित मिश्र
Updated Thu, 14 Aug 2025 09:24 PM IST
सार
Brajesh Pathak: विधान परिषद में चर्चा करते हुए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि रामपुर को चाकू के लिए बदमान किया जाता रहा है। अब उसकी धुन पूरी दुनिया में छा रही है।
विज्ञापन
सदन में बोलते उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
विधान परिषद में विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश विजन पर चर्चा करते हुए उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने एक जिला एक उत्पाद की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि पहले रामपुर को रामपुरी चाकू के लिए बदनाम किया गया लेकिन ओडीओपी की वजह से आज रामपुर का वायलिन दुनियाभर में मशहूर है।
Trending Videos
समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि हमने ओडीओपी दिया और उन्हें वन डिस्ट्रिक्ट-वन माफिया दिया। उन्होंने कहा कि वर्ष 2017 से पहले इसी विधानसभा के बाहर गाड़ियों में असलहों से लैस माफिया बैठे रहते थे। हमने इसी सदन में माफिया आते देखा है लेकिन आज एक माफिया नहीं है। बेहतर स्वास्थ्य सेवा के बारे में कहा कि एमबीबीएस में सीटें तीन गुना और एमडी-एमएस में दोगुना बढ़ गई हैं। सीएचसी में 20 बेड के अस्पताल, 200 दवाएं और दर्जनों जांचें हर वक्त उपलब्ध हैं। ब्रजेश पाठक ने कहा कि कोशिश कीजिए कि बीमार ही न पड़ें। कम से कम 50 मिनट टहलें।
विज्ञापन
विज्ञापन
आलू पराठे, पूड़ी से करें परहेज
आलू-पराठे-पूड़ी से परहेज करें। आए दिन होटल-रेस्टोरेंट के खाने से बचें। मोटा अनाज और सत्तू खाएं।उप मुख्यमंत्री ने कहा कि आज अमेरिका और ब्रिटेन की सफलता के पीछे भारतीय मेधा है। विकसित भारत और विकसित यूपी के लिए उस मेधा को अपने देश में ही रखा जाए, यही हमारा लक्ष्य है।