{"_id":"69469e2ebf7c8aba420f46e8","slug":"bsc-nursing-cadets-lucknow-news-c-13-1-lko1068-1524956-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow News: बीएससी नर्सिंग कैडेटों का 12वां बैच शुरू, दिलाई गई शपथ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow News: बीएससी नर्सिंग कैडेटों का 12वां बैच शुरू, दिलाई गई शपथ
विज्ञापन
विज्ञापन
छावनी स्थित एएमसी में हुआ समारोह
माई सिटी रिपोर्टर
लखनऊ। लखनऊ छावनी स्थित एएमसी सेंटर एवं कॉलेज के मेजर लैशराम ज्योतिन सिंह प्रेक्षागृह में शनिवार को कमान अस्पताल के नर्सिंग कॉलेज के बीएससी नर्सिंग कैडेटों के 12वें वैच का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर नर्सिंग कैडेटों को निष्ठा की शपथ दिलाई गई।
मध्य कमान के जनसंपर्क अधिकारी शांतनु प्रताप सिंह ने बताया कि समारोह अगले चार वर्षों में एक प्रशिक्षु से पेशेवर नर्स बनने की यात्रा के प्रारंभ का प्रतीक रहा। एएमसी सेंटर एवं कॉलेज के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल शिवेंद्र सिंह मुख्य अतिथि थे। मध्य कमान अस्पताल के कमांडेंट मेजर जनरल आलोक भल्ला ने नसिंग कैडेटों को चुनौतियों का सामना करने, अपने प्रशिक्षण की जिम्मेदारियों के निर्वहन के लिए प्रोत्साहित किया। शिक्षक से शिप्य को ज्ञान, कौशल और दृष्टिकोण का प्रकाश सौंपने का समारोह वरिष्ठ अधिकारियों और अभिभावकों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। नवोदित नसां ने नसिंग पेशे के पति अपनी निष्ठा की शपथ ली। इस दौरान मुख्य अतिथि ने कैडेटों को नसिंग के पेशे में कदम रखने के लिए बधाई दी और मेधावी छात्रों को सम्मानित भी किया।
Trending Videos
माई सिटी रिपोर्टर
लखनऊ। लखनऊ छावनी स्थित एएमसी सेंटर एवं कॉलेज के मेजर लैशराम ज्योतिन सिंह प्रेक्षागृह में शनिवार को कमान अस्पताल के नर्सिंग कॉलेज के बीएससी नर्सिंग कैडेटों के 12वें वैच का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर नर्सिंग कैडेटों को निष्ठा की शपथ दिलाई गई।
मध्य कमान के जनसंपर्क अधिकारी शांतनु प्रताप सिंह ने बताया कि समारोह अगले चार वर्षों में एक प्रशिक्षु से पेशेवर नर्स बनने की यात्रा के प्रारंभ का प्रतीक रहा। एएमसी सेंटर एवं कॉलेज के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल शिवेंद्र सिंह मुख्य अतिथि थे। मध्य कमान अस्पताल के कमांडेंट मेजर जनरल आलोक भल्ला ने नसिंग कैडेटों को चुनौतियों का सामना करने, अपने प्रशिक्षण की जिम्मेदारियों के निर्वहन के लिए प्रोत्साहित किया। शिक्षक से शिप्य को ज्ञान, कौशल और दृष्टिकोण का प्रकाश सौंपने का समारोह वरिष्ठ अधिकारियों और अभिभावकों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। नवोदित नसां ने नसिंग पेशे के पति अपनी निष्ठा की शपथ ली। इस दौरान मुख्य अतिथि ने कैडेटों को नसिंग के पेशे में कदम रखने के लिए बधाई दी और मेधावी छात्रों को सम्मानित भी किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
