{"_id":"646aef5bc15521ad75036f75","slug":"cash-diposit-machines-are-full-with-2000-rupees-currency-notes-2023-05-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Currency change: कैश डिपाजिट मशीनें दो हजार के नोटों से फुल, अधिकारी बोले- बैंक जाएं, सीडीएम से बचें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Currency change: कैश डिपाजिट मशीनें दो हजार के नोटों से फुल, अधिकारी बोले- बैंक जाएं, सीडीएम से बचें
माई सिटी रिपोर्टर, अमर उजाला, लखनऊ
Published by: ishwar ashish
Updated Mon, 22 May 2023 09:58 AM IST
सार
लखनऊ में लोगों ने एक दिन में 12500 नोट जमा कर दिए है। इससे बैंकों में करीब ढाई करोड़ रुपये पहुंच गए हैं। बैंकों में कल से दो हजार के नोट बदलने का सिलसिला शुरू होगा।
विज्ञापन
प्रतीकात्मक तस्वीर
विज्ञापन
विस्तार
राजधानी लखनऊ में रविवार को कैश डिपॉजिट मशीनें (सीडीएम) दो हजार रुपये के नोटों से मालामाल हो गईं। ज्यादातर लोगों ने पांच सौ, दो सौ व सौ रुपये के बजाय दो हजार के नोट ही जमा किए। अनुमान के मुताबिक दो हजार के करीब 12,500 नोट जमा किए जाने से कुल ढाई करोड़ रुपये बैंकों में पहुंचे।
Trending Videos
आरबीआई ने दो हजार रुपये के नोटों को चलन से बाहर करने का निर्णय लिया है। इन नोटों को खातों में जमा करने या बदलने का विकल्प दिया गया है। 23 मई से बैंकों में ये नोट बदले जाएंगे। राजधानी में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की 905 शाखाएं हैं, जहां ग्राहकों के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। उधर, रविवार को बैंक बंद होने के कारण लोगों ने कैश डिपॉजिट मशीनों के जरिये लोगों ने दो हजार के नोट अपने खाते में जमा किए।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें - यहां हैं खास इंतजाम: बैंकों की 905 शाखाओं में बदलें 2000 रुपये के नोट, बुजुर्गों, महिलाओं को मिलेगी प्राथमिकता
ये भी पढ़ें - Rs 2000 in ATM: दो साल बाद... एटीएम से निकले गुलाबी नोट, भड़के ग्राहक बोले- अब बदलवाने के लिए लाइन लगाएं
25 नोट लेकर गए, 18 जमा, छह फंस गए
आशु अपनी मां के साथ हजरतगंज स्थित कैश डिपॉजिट मशीन में पैसा जमा करवाने गए। उनके पास दो हजार रुपये के 25 नोट रखे थे। आशु ने बताया कि उन्होंने सीडीएम में सभी नोट डाले, लेकिन 18 नोट ही खाते में क्रेडिट हुए। एक नोट वापस आ गया, लेकिन छह नोट फंस गए। अब सोमवार को बैंक से संपर्क कर रिफंड लेने की प्रक्रिया से गुजरना होगा।
पत्रकारपुरम चौराहा : सीडीएम फुल, लौटे ग्राहक
गोमतीनगर में पत्रकारपुरम चौराहे पर स्थित एक निजी बैंक की कैश डिपॉजिट मशीन दो हजार के नोटों से फुल हो गई। इससे लोगों को लौटना पड़ा। विभिन्न बैंकों की सीडीएम की क्षमता 25 से 30 लाख रुपये जमा करने की होती है।
सलाह : बैंक जाएं, सीडीएम से बचें
यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के मीडिया प्रभारी अनिल तिवारी बताते हैं कि कैश डिपॉजिट मशीन में पैसा जमा किया जा सकता है, लेकिन बैंक जाकर जमा करना अधिक सुरक्षित है। सीडीएम में पैसा फंसने पर उसके रिफंड के लिए माथापच्ची करनी पड़ती है। कभी कभार एक से डेढ़ महीने का समय लग जाता है। उन्होंने बताया कि नोटों को बदलने के लिए बैंकों ने व्यवस्थाएं की हैं।
यह भी जानें... 49,900 रुपये ही एक दिन में जमा करा सकते हैं सीडीएम से
लखनऊ में अकेले एसबीआई की 89 कैश डिपॉजिट मशीनें हैं, जबकि अन्य सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को मिलाकर कुल 110 मशीनें हैं। प्राइवेट व सरकारी बैंकों को मिलाकर 128 मशीनें हैं, जहां लोग नोट जमा करवा रहे हैं। सीडीएम में एक व्यक्ति अधिकतम 49,900 रुपये ही एक दिन में जमा करा सकता है। निजी बैंककर्मी बताते हैं कि कुछ बैंकों में एक लाख रुपये तक सीडीएम से जमा कराने की सुविधा है। राजधानी में 905 बैंक शाखाओं पर नोट बदलवा सकते हैं। प्राइवेट बैंकों में भी यह कार्य होगा।