{"_id":"5d9585008ebc3e014f25e6e0","slug":"chief-minister-yogi-adityanath-speech-in-vidhanmandal-during-special-session","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"विपक्ष के विधानमंडल सत्र बायकॉट करने पर मुझे आश्चर्य नहीं पर दुख जरूर हुआ: मुख्यमंत्री योगी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
विपक्ष के विधानमंडल सत्र बायकॉट करने पर मुझे आश्चर्य नहीं पर दुख जरूर हुआ: मुख्यमंत्री योगी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, लखनऊ
Published by: ishwar ashish
Updated Fri, 04 Oct 2019 10:17 AM IST
विज्ञापन
सदन में संबोधित करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम मोदी ने 2024 तक भारत को 50 खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का संकल्प लिया है। इसे पूरा करने की जिम्मेदारी पूरे देश की है। यूपी भी एक हजार अरब डॉलर का योगदान करेगा। हर जिले की अपनी जीडीपी होगी। पिछली सरकारों में लोग मूलभूत सुविधाओं के लिए भटकते थे। उन्हें व्यवस्था का हिस्सा बनने का मौका नहीं मिला। हमारी सरकार ने उन्हें सारी सुविधाएं दीं।
Trending Videos
पिछली सरकारों को कोसा, अपनी योजनाएं गिनाईं
मुख्यमंत्री ने कहा कि अलग-अलग योजनाओं से सरकार ने लोगों के जीवन स्तर को उठाने का काम किया है। पिछली सरकारों में गोदामों से अनाज निकलता था, लेकिन लाभार्थी तक नहीं पहुंचता था। हमारी सरकार में 3.55 करोड़ परिवारों के 15 करोड़ सदस्यों को 3 किलो गेहूं और 2 किलो चावल मिलना शुरू हुआ। आज तकनीक से अनाज की चोरी बंद हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
पहले 60 लाख लोगों के हिस्से का गेहूं और चावल कहां जाता था, पता ही नहीं चलता था। अब उसी की बचत कर 700 करोड़ रुपये सालाना सरकार बचा रही है। 2016 में गेहूं का दाम 900 से 1000 प्रति क्विंटल हुआ करता था। 2019 में 1860 रुपये प्रति क्विंटल का दाम किसान के खाते में भेजा जा रहा है। यूपी पहला राज्य है जिसने सुपोषण मेले के जरिए कुपोषित बच्चों और गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष अभियान चलाया है। उन्होंने सरकार की तमाम अन्य उपलब्धियां गिनाईं।
मंडेला के प्रेरणा स्रोत थे महात्मा गांधी
महात्मा गांधी को याद करते हुए योगी ने कहा कि देश की आजादी के बाद नेताओं के प्रेरणा स्रोत महात्मा गांधी थे। रंगभेद से मुक्ति पाने के लिए नेल्सन मंडेला ने अपनी लड़ाई का केंद्र बिंदु गांधी को माना था। जिन अंग्रेजों के बारे में कहा जाता था कि इनके राज में सूरज अस्त नहीं होता है, वहां गांधीजी ने मोर्चा लिया।
पिछली सरकारों पर जमकर बरसे
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकारों में केंद्र से मिलने वाली मदद को नकार दिया जाता था। प्रधानमंत्री आवास के तहत मार्च 2017 तक प्रदेश में कोई मकान नहीं बना था। उनकी सरकार आने के बाद ढाई वर्ष 12 लाख 82 हजार मकान बनाए गए। केंद्र की ओर से प्रदेश को एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस दी जा रही थीं। अधिकारियों ने जब बताया तो मैने कहा कि फौरन लपक लो। 150 एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम एंबुलेंस मिली जिससे एक साल में एक लाख से अधिक लोगों की जान बचाई गई।