{"_id":"69767ba1845093ea2301c615","slug":"cimap-dominates-the-battle-of-flowers-wins-19-awards-lucknow-news-c-13-1-lko1028-1577208-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow News: फूलों की जंग में सीमैप का दबदबा, 19 पुरस्कारों पर किया कब्जा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow News: फूलों की जंग में सीमैप का दबदबा, 19 पुरस्कारों पर किया कब्जा
विज्ञापन
राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान के बॉटैनिकल गार्डन में आयोजित गुलाब व ग्लैडियोलस प्रदर्शनी म
विज्ञापन
लखनऊ। राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान (एनबीआरआई) के बॉटैनिकल गार्डन में आयोजित दो-दिवसीय वार्षिक गुलाब व ग्लैडियोलस प्रदर्शनी रविवार को रंग, खुशबू और प्रतियोगिता के रोमांच के साथ विदा हो गई।
हमेशा की तरह इस बार भी केंद्रीय औषधीय एवं सगंध पौधा संस्थान (सीमैप) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान हासिल किया। सीमैप को सामान्य पुरस्कारों में कुल 19 पुरस्कार हासिल हुए। वहीं अयोध्या रोड स्थित हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) को 10 पुरस्कार मिले।
इस साल प्रदर्शनी में 73 प्रदर्शकों की कुल 510 प्रविष्टियां प्रदर्शित की गईं। प्रतियोगिता के तहत तीन ट्रॉफियों के साथ-साथ 187 सामान्य पुरस्कार दिए गए। फूलों की विविधता, रंगों की चमक और प्रस्तुति ने दर्शकों को खासा आकर्षित किया।
समारोह के समापन पर मुख्य अतिथि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी नई दिल्ली (एनटीए) के अध्यक्ष प्रो. प्रदीप कुमार जोशी और विशेष अतिथि के ताैर पर आईआईटीआर के निदेशक डॉ. भास्कर नारायण और सीमैप के निदेशक डॉ. प्रबोध कुमार त्रिवेदी माैजूद रहे। एनबीआरआई के निदेशक डॉ. अजीत कुमार शासनी ने अतिथियों का स्वागत किया।
ग्लैडियोलस की नई किस्म ने लुभाया
प्रदर्शनी में एनबीआरआई की ओर से विकसित नई ग्लैडियोलस किस्म ‘एनबीआरआई-पुष्पांगदान’ का भी विमोचन किया गया। यह किस्म व्यावसायिक कट-फ्लावर उत्पादन के लिए उपयुक्त मानी जा रही है और इसे संस्थान के पूर्व निदेशक स्व. पद्मश्री डॉ. पल्पू पुष्पांगदान को समर्पित किया गया है।
ये रहे विजेता
सामान्य पुरस्कार
प्रथम: सीमैप, लखनऊ
द्वितीय: हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल), अयोध्या रोड, लखनऊ
तृतीय: वेदांश अग्रवाल, महानगर, लखनऊ
ट्रॉफी विजेता
महानिदेशक ट्रॉफी (वर्ग ए से एच): वेदांश अग्रवाल, महानगर, लखनऊ
निदेशक ट्रॉफी – वर्ग ए: हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल), इंदिरा नगर, लखनऊ
निदेशक ट्रॉफी – वर्ग बी: वेदांश अग्रवाल, महानगर, लखनऊ
Trending Videos
हमेशा की तरह इस बार भी केंद्रीय औषधीय एवं सगंध पौधा संस्थान (सीमैप) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान हासिल किया। सीमैप को सामान्य पुरस्कारों में कुल 19 पुरस्कार हासिल हुए। वहीं अयोध्या रोड स्थित हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) को 10 पुरस्कार मिले।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस साल प्रदर्शनी में 73 प्रदर्शकों की कुल 510 प्रविष्टियां प्रदर्शित की गईं। प्रतियोगिता के तहत तीन ट्रॉफियों के साथ-साथ 187 सामान्य पुरस्कार दिए गए। फूलों की विविधता, रंगों की चमक और प्रस्तुति ने दर्शकों को खासा आकर्षित किया।
समारोह के समापन पर मुख्य अतिथि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी नई दिल्ली (एनटीए) के अध्यक्ष प्रो. प्रदीप कुमार जोशी और विशेष अतिथि के ताैर पर आईआईटीआर के निदेशक डॉ. भास्कर नारायण और सीमैप के निदेशक डॉ. प्रबोध कुमार त्रिवेदी माैजूद रहे। एनबीआरआई के निदेशक डॉ. अजीत कुमार शासनी ने अतिथियों का स्वागत किया।
ग्लैडियोलस की नई किस्म ने लुभाया
प्रदर्शनी में एनबीआरआई की ओर से विकसित नई ग्लैडियोलस किस्म ‘एनबीआरआई-पुष्पांगदान’ का भी विमोचन किया गया। यह किस्म व्यावसायिक कट-फ्लावर उत्पादन के लिए उपयुक्त मानी जा रही है और इसे संस्थान के पूर्व निदेशक स्व. पद्मश्री डॉ. पल्पू पुष्पांगदान को समर्पित किया गया है।
ये रहे विजेता
सामान्य पुरस्कार
प्रथम: सीमैप, लखनऊ
द्वितीय: हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल), अयोध्या रोड, लखनऊ
तृतीय: वेदांश अग्रवाल, महानगर, लखनऊ
ट्रॉफी विजेता
महानिदेशक ट्रॉफी (वर्ग ए से एच): वेदांश अग्रवाल, महानगर, लखनऊ
निदेशक ट्रॉफी – वर्ग ए: हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल), इंदिरा नगर, लखनऊ
निदेशक ट्रॉफी – वर्ग बी: वेदांश अग्रवाल, महानगर, लखनऊ

राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान के बॉटैनिकल गार्डन में आयोजित गुलाब व ग्लैडियोलस प्रदर्शनी म

राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान के बॉटैनिकल गार्डन में आयोजित गुलाब व ग्लैडियोलस प्रदर्शनी म

राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान के बॉटैनिकल गार्डन में आयोजित गुलाब व ग्लैडियोलस प्रदर्शनी म
