सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   CM Yogi Adityanath Akhilesh Yadav Mayawati statements in UP heritage corridor Gorakhpur

बयानबाजी भरा दिन: योगी ने फिर कही एक रहने की बात, मायावाती ने संविधान तो अखिलेश 'विरासत गलियारे' को लेकर बरसे

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, लखनऊ Published by: श्याम जी. Updated Sat, 28 Jun 2025 08:44 PM IST
विज्ञापन
सार

उत्तर प्रदेश में शनिवार का दिन बयानबाजी भरा रहा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जातिगत विभाजन पैदा करने वालों पर जमकर निशाना साधा तो अखिलेश यादव विरासत गलियारे को लेकर बरसे। वहीं, मायावती ने संविधान को लेकर कांग्रेस और भाजपा को निशाने पर लिया। 

CM Yogi Adityanath Akhilesh Yadav Mayawati statements in UP heritage corridor Gorakhpur
अखिलेश यादव, सीएम योगी और मायावती - फोटो : अमर उजाला

विस्तार
Follow Us

दानवीर भामाशाह जयंती और व्यापारी कल्याण दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार को लोकभवन में समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जातिगत विभाजन पैदा करने वालों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'जाति के नाम पर समाज को बांटने वाले वही लोग हैं, जिन्होंने सत्ता में रहते हुए माफियाओं के सामने नाक रगड़ी और सरकार को गिरवी रख दिया था।'

विज्ञापन
loader
Trending Videos


सीएम योगी ने कहा, 'ये लोग पहले नौकरी के नाम पर वसूली करते थे, अब जाति के नाम पर बांटने का काम कर रहे हैं। इसीलिए मैं कहता हूं कि बंटोगे तो कटोगे, एक रहोगे तो नेक रहोगे।' इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सबसे ज्यादा राजस्व कर देने वाले व्यापारियों को भामाशाह सम्मान से सम्मानित किया।
विज्ञापन
विज्ञापन


व्यापारी और बेटी की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों का टिकट यमराज काटेंगे
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2016 में लखनऊ में व्यापारी की निर्मम हत्या हुई। सुल्तानपुर में सराफा व्यवसायी को गोली मारी गई। उस समय की सरकार लुटेरों को संरक्षण दे रही थी। हमारी सरकार ने व्यापारी और बेटी की सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए कहा कि उनकी सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों का टिकट यमराज काटेंगे। जब बदमाशों का हिसाब हुआ, तब जाति के नाम पर बांटने वाले घड़ियाली आंसू बहाने लगे। जाति के नाम पर बांटने वालों ने ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट’ की तर्ज पर ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन माफिया’ का मॉडल चलाया।

हर वर्ष प्रत्येक जनपद में आयोजित होगा व्यापारी कल्याण दिवस
मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि हर वर्ष प्रदेश के शीर्ष 10 जीएसटी देने वाले व्यापारियों को लखनऊ और प्रत्येक जनपद के शीर्ष 10 व्यापारियों को स्थानीय स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। दुर्घटना का शिकार होने वाले पंजीकृत व्यापारियों को 10 लाख रुपये की सहायता भी इस दिन दी जाएगी।

यह भी पढ़ें: सीएम योगी बोले: माफियाओं के सामने नाक रगड़ते थे जाति के नाम पर बांटने वाले, कहा- एक रहोगे तो नेक रहोगे

'विरासत गलियारा की जगह हिरासत गलियारा बनवाना पड़ेगा'
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सपा मुख्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सीएम ने गोरखपुर के लिए सबसे पहली घोषणा झांसी से की थी। उन्होंने कहा था कि झांसी और गोरखपुर में मेट्रो बनाएंगे। सरकार के नौ साल होने जा रहे हैं न तो झांसी में मेट्रो में बनी, न ही गोरखपुर में। आज गोरखपुर में गोरखधंधा चल रहा है। यदि गोरखपुर वालों ने अपने मुंह खोल दिए तो वहां पर विरासत गलियारा की जगह हिरासत गलियारा बनवाना पड़ेगा।

बाजार कीमत के हिसाब से दें मुआवजा
गोरखपुर में जमीन मकान का मुआवजा आपसी सहमति से नहीं, बल्कि बाजार की कीमत के हिसाब से देना चाहिए। सरकार पुलिस को आगे करके, डरा धमकाकर व्यापारियों और स्थानीय लोगों से जबरदस्ती सहमति पत्र जारी करा रही है। सीएम योगी को निशाने पर लेते हुए कहा कि जब उनकी खुद की जमीन का मामला था तो सर्वाधिक संभव मुआवजा लिया। जमीन देने की बात कहकर वाहवाही भी लूटी।  

यह भी पढ़ें: UP News: गोरखपुर में 'विरासत गलियारा' को लेकर सरकार पर बरसे अखिलेश, बोले- कॉरिडोर के नाम पर लूट तंत्र सक्रिय

सेकुलरिज्म व सोशलिस्ट का विरोध कर रहे
अखिलेश ने आगे कहा कि गोरखपुर के डीएम व एसएसपी पर अभी कार्रवाई नहीं हुई तो सपा सरकार बनने पर इन अधिकारियों पर कार्रवाई होगी। जो लोग आरक्षण के विरोधी हैं, वह सोशलिस्ट व सेकुलरिज्म का विरोध कर रहे हैं। भाजपा ने अपनी स्थापना के वक्त तय किया था कि सोशलिज्म व सेकुलरिज्म के रास्ते पर चलेगी। अब यह लोग इसका विरोध कर रहे हैं। यह लोग नफरत फैला कर राजनीति करते हैं। यह सीधे संविधान के खिलाफ नहीं बोल सकते, इसलिए सेकुलरिज्म व सोशलिस्ट का विरोध कर रहे हैं।

'संविधान में समय-समय पर गैरजरूरी परिवर्तन किए गए'
बसपा सुप्रीमो मायावती ने पत्रकार वार्ता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने संविधान पर छिड़ी बहस को लेकर भाजपा और कांग्रेस को चेताया। कहा कि ऐसा लगता है कि बसपा को इन पार्टियों के खिलाफ अपनी आवाज देशभर में उठानी पड़ेगी। मायावती ने कहा कि बाबा साहेब आंबेडकर ने पूरा जीवन लगाकर देश को एक मानवतावादी संविधान दिया है, लेकिन पहले कांग्रेस पार्टी और अब भाजपा सरकार ने इस पर कभी भी पूरी निष्ठा से अमल नहीं किया। दोनों ही पार्टियों तथा इनके समर्थकों ने ज्यादातर अपनी-अपनी पार्टी की विचारधारा पर जोर दिया। संविधान में समय-समय पर गैरजरूरी परिवर्तन किए गए। 

यह भी पढ़ें: UP News: 'कांग्रेस और भाजपा ने कभी संविधान पर अमल नहीं किया...', मायावती बोलीं- किए गए गैरजरूरी परिवर्तन

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed