सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   CM Yogi Adityanath said: UP mafia has gone on a journey to another world

सीएम योगी आदित्यनाथ बोले: दूसरे लोक की यात्रा पर चले गए यूपी के माफिया, कांग्रेस होती तो ना हो पाता दीपोत्सव

अमर उजाला ब्यूरो, लखनऊ Published by: रोहित मिश्र Updated Tue, 14 Nov 2023 07:03 PM IST
सार

सीएम ने कहा कि कांग्रेस होती तो दीपोत्सव नहीं हो पाता और ना ही राम मंदिर बन पाता। यह बीजेपी शासन में ही संभव हुआ है। 

विज्ञापन
CM Yogi Adityanath said: UP mafia has gone on a journey to another world
सभा को संबोधित करते सीएम योगी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। जो कांग्रेस सुरक्षा व विकास नहीं कर सकती, उस बोझ को ढोने का क्या फायदा। उन्होंने कहा कि 2017 से पहले यूपी में माफिया समानांतर सरकार बनाते थे, लेकिन अब यह माफिया दूसरे लोक की यात्रा पर चले गए हैं। यूपी में विकास की नई गाथा रची जा रही है।

Trending Videos


मध्य प्रदेश के रीवा, छतरपुर और भिंड में पार्टी के आठ प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे योगी ने सेमरिया से विधायक व भाजपा उम्मीदवार केपी त्रिपाठी के पक्ष में वोट मांगा। सीएम ने कहा कि कांग्रेस होती तो दीपोत्सव नहीं हो पाता और ना ही राम मंदिर बन पाता। पीएम मोदी व 20 वर्ष में शिवराज सिंह चौहान ने विकास को बढ़ाया है। उसी का परिणाम है कि मध्य प्रदेश विकसित राज्य बन रहा है। कोल समाज के पूर्वजों ने संकट के समय भगवान राम के सहयोगी बनकर चित्रकूट में शरण दी थी। कांग्रेस ने कोल, थारू, चेरू, वनवासी व गिरवासी को सिर्फ गुमराह किया। हाथ का पंजा दिखाकर कांग्रेस ने देश को बेवकूफ बनाने का कार्य किया है और बहन जी की हाथी का पेट इतना बड़ा है कि यह मध्य प्रदेश को हजम कर जाएगा। इन्हें महत्व देने की आवश्यकता नहीं है।
विज्ञापन
विज्ञापन


आतंकियों के घर पर में घुसकर सबक सिखा रहे
राजनगर से भाजपा प्रत्याशी अरविंद पटैरिया व चंदला से दिलीप अहिरवार के समर्थन में योगी आदित्यनाथ ने नगर पालिका परिषद का नाम लवकुश के नाम पर रखने पर हर्ष जताया। बोले कि पहले दुनिया भारत को महत्व नहीं देती थी, लेकिन 2014 के बाद दुनिया में भारत के प्रति आशा है। यह भारत नई राह दिखा रहा है। इससे पहले लद्दाख, कारगिल, अरुणाचल, कश्मीर में घुसपैठ प्रतिदिन समाचार की सुर्खियां होती थीं, लेकिन आज घुसपैठ नहीं होती बल्कि आतंकवादियों की जननी के घर में घुसकर सबक सिखाने का काम होता है।

 यूपी में 403 में से हाथी का एक और कांग्रेस के दो विधायक हैं। यूपी की जनता इन्हें समझ चुकी है, इसलिए मध्य प्रदेश में भी इनका खाता ही नहीं खुलना चाहिए। खजुराहो इसी विधानसभा क्षेत्र का हिस्सा है। यहां से झांसी होते हुए लखनऊ जाने का रास्ता आसान है। अब कोई वसूली व गुंडागर्दी नहीं होती। डबल इंजन की सरकार सुरक्षा, सुशासन व विकास की गारंटी देगी।

 भाजपा प्रत्याशियों को भोपाल पहुंचाइए, यह आपको अयोध्या ले जाएंगे 
यूपी के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने अटेर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार डॉ. अरविंद सिंह भदौरिया व भिंड से प्रत्याशी नरेंद्र सिंह कुशवाह के पक्ष में रैली की। उन्होंने कहा कि आप इन्हें भोपाल पहुंचाइए, यह आपको अयोध्या लेकर आएंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमने कहा था कि रामलला हम आएंगे, गुलामी का ढांचा भी हटाएंगे। हमने कहा था तो किया। अब 22 जनवरी 2024 की तारीख भी बता रहे हैं, जब मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम अपने भव्य मंदिर में विराजमान होंगे। सीएम ने कहा कि संकट का साथी ही सच्चा साथी है। कांग्रेस के लोग कोरोना के समय गायब हो गए थे। देश कोरोना के समय संकट में था तो भाई-बहन को मध्य प्रदेश-उत्तर प्रदेश की नहीं, नाना-नानी की याद आती थी।
 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed