Lucknow News: अनंत नगर योजना लॉन्च... डेढ़ लाख परिवारों को मिलेगा आशियाना, पांच साल में हो जाएगी विकसित
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एलडीए की 785 एकड़ की आवासीय योजना की लॉन्चिंग की। इसके साथ ही प्लॉटों के लिए पंजीकरण शुरू हो गया। यह योजना पांच साल में विकसित की जाएगी। इस मौके पर सीएम ने कहा कि 20 साल बाद राजधानी में अच्छी आवासीय योजना आई है।
विस्तार
राजधानी लखनऊ में लंबे इंतजार के बाद एलडीए की अनंत नगर (मोहान रोड) आवासीय योजना शुक्रवार को लॉन्च हो गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकारी आवास से 785 एकड़ की योजना की वर्चुअल लॉन्चिंग की। इसके साथ ही पोर्टल lda.in पर पंजीकरण शुरू हो गया है। अभी 344 प्लॉटों के लिए पंजीकरण खोला गया है। योजना पांच साल में विकसित की जाएगी।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अच्छी आवासीय सुविधाएं देकर ईज ऑफ लिविंग को बढ़ावा देना डबल इंजन सरकार की प्राथमिकता है। करीब 20 वर्ष बाद राजधानी में अच्छी आवासीय योजना आई है। लोगों को बेहतर आवासीय सुविधा मिले, उनका जीवन और आसान हो इस दिशा में योजना फलदायी है। यह यूपी के वन ट्रिलियन डॉलर इकनॉमी के सपने को सच करने की दिशा में भी सार्थक कदम है।
लाइट हाउस प्रोजेक्ट के तहत अच्छा प्रयास
योगी आदित्यनाथ ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी ने बीते 10 वर्षों में अच्छी आवासीय सुविधाएं देने के लिए बड़े कदम उठाए हैं। एक हाईराइज बिल्डिंग बनने में पांच से 10 वर्षों का समय लगता था। आज कुछ ही महीनों में उसका स्ट्रक्चर खड़ा हो सकता है। दो वर्ष पहले लखनऊ में लाइट हाउस प्रोजेक्ट के तहत अच्छा प्रयास किया गया। कोरोना काल के दौरान भी अत्याधुनिक तकनीक आधारित इस योजना का काम बढ़ता रहा।
यह भी पढ़ेंः- UP: लखनऊ जंक्शन और चारबाग स्टेशन को मिलाकर बनेगा ग्रेटर चारबाग... DRM ने की पहल; यात्रियों को मिलेगी सहूलियत
सीएम ने एलडीए वीसी प्रथमेश कुमार को निर्देश देते हुए कहा कि हमारा प्रयास होना चाहिए कि अनंत नगर योजना भी इसी तरह की तकनीक पर आधारित हो। लोगों को अच्छी, पर सस्ती आवासीय सुविधा मिले। हरा-भरा आध्यात्मिक वातावरण हो।
इस मौके पर यह लोग रहे मौजूद
योजना की लॉन्चिंग के मौके पर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह, मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव एसपी गोयल, प्रमुख सचिव आवास पी गुरु प्रसाद, आवास आयुक्त बलकार सिंह, मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब, पुलिस आयुक्त अमरेंद्र कुमार सेंगर व डीएम विशाखजी भी थे।
एक परिसर में मिलेंगी सारी सुविधाएं
सीएम ने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि प्री-प्राइमरी से लेकर हायर एजुकेशन और टेक्निकल से लेकर मेडिकल एजुकेशन तक एक ही परिसर में मिले। अनंत नगर योजना में ऐसा किया गया है। कहा कि उन्हें विश्वास है कि जल्द ही यह योजना लोगों के लिए उपलब्ध होगी।
पारदर्शी रहे आवंटन प्रक्रिया
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एलडीए सुनिश्चित करे कि किसी जरूरतमंद को इस योजना में आवास के लिए बिचौलिये की जरूरत न पड़े। रजिस्ट्रेशन की कार्रवाई के साथ पारदर्शी चयन प्रक्रिया से तय समयसीमा में आवासीय सुविधा उपलब्ध कराएं।
एक नजर में अनंत नगर योजना
- 6500 करोड़ रुपये योजना पर किए जाएंगे खर्च।
- 41,150 रुपये प्रति वर्गमीटर तय की गई है जमीन की कीमत।
- 10 हजार फ्लैट इस योजना में बनाए जाएंगे।
- 05 हजार आवास ईडब्ल्यूएस, एलआईजी श्रेणी के बनेंगे।
- 03 हजार प्रधानमंत्री आवास बनाए जाएंगे।
- 100 एकड़ में एजुकेशन सिटी बनाई जाएगी।
- 04 हजार भूखंड अलग-अलग प्रकार के मौजूद रहेंगे।
- 130 एकड़ योजना में विकसित किया जाएगा पार्क।
विधायक राजेश्वर ने जताया सीएम योगी का आभार
अनंत नगर योजना की लांचिंग को लेकर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताया है। विधायक ने कहा कि सरोजनी नगर विधानसभा क्षेत्र में कोई आवासीय योजना 45 साल बाद और शहर में 20 साल बाद आई है। यह परियोजना न केवल लखनऊ की अब तक की सबसे बड़ी आवासीय योजना है, बल्कि उत्तर प्रदेश के समग्र विकास और शहरी विस्तार का एक नया अध्याय भी है।
यह भी पढ़ेंः- Ram Navami 2025: रामनवमी को लेकर UP में हाई अलर्ट, परंपरागत मार्गों से ही निकलेगा जुलूस; ड्रोन से होगी निगरानी
योजना को एयरपोर्ट, एक्सप्रेस वे और आउटर रिंग रोड जैसी कनेक्टिविटी से जोड़ा गया है, जिससे यह एक आधुनिक और आत्मनिर्भर नगरी के रूप में उभरेगी। विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री की दूरदर्शी नीतियों के कारण लखनऊ आज सुरक्षा के दृष्टिकोण से देश में अग्रणी है, ईज ऑफ लिविंग रैंकिंग में पहले नंबर और देश का दूसरा सबसे खुशहाल शहर बन चुका है।
पहले दिन 500 लोगों ने डाउनलोड की रजिस्ट्रेशन बुकलेट
मोहान रोड योजना को मुख्यमंत्री ने सुबह साढ़े दस बजे लॉन्च किया। जिसके साथ ही पंजीकरण भी खुल गया। पंजीकरण एलडीए की वेबसाइट ldaonline.co.in या पोर्टल lda.in पर किया जा सकता है। एलडीए वीसी प्रथमेश कुमार ने बताया कि पंजीकरण खुलने क बाद शाम पांच बजे तक 500 लोगों ने पहले दिन रजिस्ट्रेशन बुकलेट डाउनलोड की है। इससे पता चलता है कि लोगों का योजना के प्रति काफी रुझान है।