सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   CM Yogi ordered financial assistance of 10,000 per sheep and investigation of death of 71 sheep in Lucknow

राष्ट्र प्रेरणा स्थल: सड़ा खाना बना काल... 71 भेड़ों ने तोड़ दिया दम, लापरवाही पर सीएम योगी सख्त; जांच के आदेश

अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ Published by: भूपेन्द्र सिंह Updated Tue, 30 Dec 2025 09:37 AM IST
विज्ञापन
सार

राजधानी स्थित राष्ट्र प्रेरणा स्थल पर सड़ा खाना खाने से 150 भेड़ें मरणासन्न हो गईं। इनमें से 71 भेड़ों ने दम तोड़ दिया। लापरवाही पर सीएम योगी सख्त हैं। उन्होंने आर्थिक देने के मदद के साथ जांच के आदेश दिए हैं। आगे पढ़ें पूरी खबर...

CM Yogi ordered financial assistance of 10,000 per sheep and investigation of death of 71 sheep in Lucknow
लखनऊ में 71 भेड़ की मौत। - फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राजधानी लखनऊ में 71 भेड़ों की मौत का मामला तूल पकड़ रहा है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसका संज्ञान लेते हुए प्रति भेड़ पर 10 हजार रुपये आर्थिक मदद की घोषणा की है। साथ ही मामले में जांच के आदेश दिए हैं। सवाल यही है कि आखिर इतनी बड़ी चूक हुई कैसे?

Trending Videos


दरअसल, 25 दिसंबर को पीम मोदी ने राष्ट्र प्रेरणा स्थल का लोकार्पण किया था। रविवार को यहां बनी पार्किंग में चरने गईं करीब 150 भेड़ें चार दिन से वहां पर पड़ा सड़ा भोजन खाने से मरणासन्न स्थिति में पहुंच गईं। इनमें से 71 की मौत हो गई। सोमवार की दोपहर इसकी सूचना मिली तो पशु चिकित्सा अधिकारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने भेड़ों का इलाज शुरू किया। मौत की वजह का पता लगाने के लिए पोस्टमार्टम कराया जाएगा। विसरा भी जांच के लिए भेजा जाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

प्रेरणा स्थल की पार्किंग के पास पड़ा भोजन खाने को भेड़ों को छोड़ दिया

क्षेत्र के फतेहपुर के ढकौली मदरिया निवासी शिवरतन पाल के पास करीब 350 भेड़ें हैं। उन्होंने बताया कि रविवार दोपहर इन्हें चराने के लिए प्रेरणा स्थल की पार्किंग के पास पहुंचे। यहां पड़ा भोजन खाने के लिए भेड़ों को छोड़ दिया। शाम को इन्हें घैला पुल के किनारे लाकर रुक गए।

रात करीब 12:30 बजे उनका बेटा प्रदीप भेड़ों को देखने गया। कुछ देर बाद आकर उसने बताया कि 10 भेड़ें मर गई हैं। इस पर शिवरतन अन्य बेटों अजय पाल और विजय पाल के साथ मौके पर पहुंचे। भेड़ों को दवाइयां खिलाईं, पर राहत नहीं मिली। देखते ही देखते करीब 150 भेड़ें मरणासन्न अवस्था में पहुंच गईं। बाद में इनमें से 71 ने दम तोड़ दिया।

संकट में आया परिवार

शिवरतन पाल ने अफसरों को बताया कि भेड़ें ही उनके परिवार का भरण पोषण का सहारा हैं। 71 भेड़ें मरने से उनके परिवार पर बड़ा संकट खड़ा हो गया है। उन्होंने उधार लेकर इन्हें खरीदा था। उनके बेटे विजय ने सरकार से मदद की मांग की है। जैसे ही इसकी सूचना सीएम योगी को मिली। उन्होंने तत्काल इसका संज्ञान लिया और आर्थिक मदद की घोषणा की।  

विकास प्राधिकरण की जिम्मेदारी है सफाई 

राष्ट्र प्रेरणा स्थल आउटर का इलाका है। वहां की सफाई की जिम्मेदारी लखनऊ विकास प्राधिकरण की है। उसकी ओर से सफाई करवाई जा रही होगी। - आकाश कुमार, जोनल अधिकारी, नगर निगम
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed