{"_id":"6965e99e5d006eb3de0c9ce8","slug":"cm-yogi-reviews-pragati-portal-discusses-resolution-of-public-grievances-2026-01-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP News: सीएम योगी ने प्रगति पोर्टल की समीक्षा की, जन-शिकायतों के समाधान पर किया संवाद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP News: सीएम योगी ने प्रगति पोर्टल की समीक्षा की, जन-शिकायतों के समाधान पर किया संवाद
अमर उजाला ब्यूरो, लखनऊ
Published by: भूपेन्द्र सिंह
Updated Tue, 13 Jan 2026 12:34 PM IST
विज्ञापन
सार
सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रगति पोर्टल की समीक्षा के बाद इस पर आ रही जन-शिकायतों के समाधान पर मीडिया से संवाद किया। आगे पढ़ें अपडेट...
सीएम योगी।
- फोटो : प्रशासन
विज्ञापन
विस्तार
राजधानी लखनऊ में मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रगति पोर्टल (PRAGATI Portal) यानी प्रो एक्टिव गवर्नेंस एंड टाइमली इम्पलीमेंटेशन की समीक्षा की। इस पर परियोजनाओं, योजनाओं एवं जन-शिकायतों के समाधान पर संवाद किया।
Trending Videos
इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि प्रगति पोर्टल एक क्रांतिकारी परिवर्तन लाया है। इससे लोगों की जिम्मेदारी तय हुई है। सामाजिक, आर्थिक और पर्यावरणीय सुधार में भी अहम रोल अदा किया है। पहले जिस प्रोजेक्ट में वर्षों लगते थे, उसमें महीने , फिर दिन में काम हुआ। प्रगति पोर्टल इस परिवर्तन का आधार रहा है। इसके तहत सभी विभाग एक साथ बैठते हैं, एक-दूसरे से बात करके समस्याओं को हल करते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रगति के माध्यम से 97 फीसदी समस्याओं के निदान का लक्ष्य प्राप्त किया गया है। हर योजना का लाभ आमजन तक पहुंचे, पीएम मोदी के इस विजन को इसके माध्यम से गति मिली है। 2014 के पहले प्रोजेक्ट स्वीकृत तो होते थे, लेकिन कंप्लीट नहीं होते थे। आज हर प्रोजेक्ट के शुरुआत के साथ ही उसके पूरा होने का समय निर्धारित हो जाता है।