सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   CM Yogi said SP and democracy are two sides of river On allegations of Mata Prasad Pandey in House

UP Monsoon Session: 'माता प्रसाद पांडेय वरिष्ठ नेता हैं...', सीएम बोले- उनके कंधे पर बंदूक रख गोली चला रहे लोग

अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ Published by: भूपेन्द्र सिंह Updated Mon, 11 Aug 2025 05:06 PM IST
सार

सदन में माता प्रसाद पांडेय के आरोपों पर सीएम योगी ने दो टूक कहा कि सपा और लोकतंत्र नदी के दो छोर हैं। सपा शासन में शोषण और गुंडा टैक्स को व्यापारी अभी तक नहीं भूले हैं। नेता प्रतिपक्ष के कंधे पर बंदूक रखकर कुछ लोग गोली चला रहे हैं।

विज्ञापन
CM Yogi said SP and democracy are two sides of river On allegations of Mata Prasad Pandey in House
मानसून सत्र में विधानभवन पहुंचे सीएम योगी। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

उत्तर प्रदेश में विधानमंडल के मानसून सत्र के पहले दिन नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय के आरोपों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि सपा के कार्यकाल में व्यापारियों से गुंडा टैक्स वसूला जाता था। सपा का लोकतंत्र में विश्वास केवल एक दिखावा है। उनकी पार्टी और लोकतंत्र नदी के दो छोर हैं।

Trending Videos


माता प्रसाद पांडेय के आरोपों पर सीएम ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष एक वरिष्ठ नेता हैं। कुछ लोग उनके कंधे पर बंदूक रखकर गोली चला रहे हैं। उन्हें अनावश्यक रूप से मोहरा बनाया जा रहा है। आपको ऐसा होने नहीं देना चाहिए। गोरखपुर के विरासत कॉरिडोर के मुद्दे पर सपा की राजनीति को सीएम ने नकारात्मक और विकास विरोधी बताया।

विज्ञापन
विज्ञापन

पुराने बाजार, घंटाघर और गीताप्रेस को जोड़ेगा विरासत कॉरिडोर

सीएम योगी आगे कहा कि गोरखपुर का विरासत कॉरिडोर जिले के सबसे पुराने बाजार, घंटाघर और गीताप्रेस जैसे ऐतिहासिक स्थानों को जोड़ने का काम करेगा। नेता प्रतिपक्ष से तीन दिन पहले हमने गोरखपुर विरासत कॉरिडोर का निरीक्षण किया था। वहां के एक-एक व्यापारी से बात की। यह गोरखपुर का सबसे पुराना बाजार है, जहां कंजेशन और अवैध कब्जे की समस्या थी। हमने सड़क निर्माण और कंजेशन दूर करने का काम शुरू किया है। व्यापारियों को मुआवजा देने का आश्वासन दिया है। 

उन्होंने सपा पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में इस क्षेत्र में कोई विकास कार्य नहीं हुआ। बल्कि, हर साल 700 से 1500 बच्चों की मौत इन्सेफलाइटिस से होती थी। नेता प्रतिपक्ष के विधानसभा क्षेत्र और सिद्धार्थनगर में सैकड़ों बच्चे मरते थे। लेकिन, आपने कुछ नहीं किया। स्वास्थ्य, शिक्षा और विकास आपका एजेंडा कभी नहीं रहा।
 

सपा से सुरक्षा और विकास की उम्मीद नहीं की जा सकती

सीएम ने कहा कि गोरखपुर के व्यापारियों ने माता प्रसाद पांडेय के दौरे का विरोध किया था। क्योंकि, सपा के कार्यकाल में व्यापारियों को भय और गुंडा टैक्स का सामना करना पड़ा था। व्यापारी अभी तक उनके शोषण को नहीं भूले हैं। व्यापारियों ने आपका सम्मान पूर्वक विरोध किया। लेकिन, सपा से सुरक्षा और विकास की उम्मीद नहीं की जा सकती।

सीएम आगे कहा कि सपा सरकार में संभल में 'नग्न तांडव' हुआ। वर्तमान सरकार वहां शुद्धिकरण अभियान चला रही है। सपा ने जो नकारात्मकता फैलाई, आज हम उसे सुधार रहे हैं। लेकिन, सपा अपनी आदतों से बाज नहीं आती। विकास को अवरुद्ध करने की कोशिश करती है। चाहे संभल हो, बहराइच हो या गोरखपुर। सपा हर जगह नकारात्मक राजनीति करती है। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed