{"_id":"66a899e9552d05a58803a75f","slug":"cm-yogi-says-it-is-a-different-subject-that-you-have-fooled-uncle-the-uncle-always-gets-beaten-up-like-this-2024-07-30","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: 'आपने तो चाचा को ही गच्चा दे दिया', सीएम ने विपक्ष के नेता पर कसा तंज; शिवपाल ने उसी अंदाज में किया पलटवार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: 'आपने तो चाचा को ही गच्चा दे दिया', सीएम ने विपक्ष के नेता पर कसा तंज; शिवपाल ने उसी अंदाज में किया पलटवार
अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ
Published by: शाहरुख खान
Updated Tue, 30 Jul 2024 04:29 PM IST
सार
यूपी विधान मंडल सत्र के दूसरे दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा नेता शिवपाल सिंह यादव और अखिलेश पर तंज कसा। शिवपाल यादव ने भी सीएम योगी पर पलटवार किया।
विज्ञापन
सीएम योगी और शिवपाल सिंह यादव
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
यूपी विधानसभा में विपक्ष के नेता माता प्रसाद पांडे का स्वागत करते हुए कहा सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैं आपको विपक्ष के नेता के रूप में चयन के लिए बधाई देता हूं। इसी दौरान सीएम योगी ने सपा विधायक शिवपाल यादव पर चुटकी भी ली। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि 'यह एक अलग विषय है कि आपने चाचा को गच्चा दे ही दिया। चाचा बेचारा हमें ही ऐसा मात खा जाते हैं क्योंकि भतीजा हमेशा डरा रहता है।
उनकी नियति ही ऐसी है, क्योंकि भतीजा हमेशा भयभीत रहता है। दरअसल, सीएम योगी ने यह व्यंग्य इसलिए दिया, क्योंकि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल यादव की जगह माता प्रसाद पांडेय को नेता प्रतिपक्ष के लिए चयनित किया। इसी पर उन्होंने शिवपाल यादव पर चुटकी ली।
मुख्यमंत्री योगी के बाद समाजवादी पार्टी के विधायक शिवपाल यादव उठे। उन्होंने कहा कि चूंकि, नेता सदन ने मेरा नाम लिया है, इसलिए मेरा जवाब देना भी जरूरी है। इसपर स्पीकर ने शिवपाल सिंह यादव को इजाजत दी। शिवपाल ने कहा कि 'देखिए हमें गच्चा नहीं मिला है, क्योंकि, पांडेय जी बहुत सीनियर हैं, हम लोग समाजवादी हैं, हम लोगों ने ही उनका नाम बढ़ाया था। इस दौरान उन्होंने कहा कि वैसे तो तीन वर्ष तक हम आपके (सीएम योगी) भी संपर्क में रहे, गच्चा तो आपने भी हमें दे दिया।
शिवपाल यादव के इस बयान के बाद पूरा सदन हंसने लगा। खुद मुख्यमंत्री योगी और शिवपाल यादव भी हंसे। इसके बाद उन्होंने कहा कि अब देख लेना 2027 के चुनाव में समाजवादी पार्टी आपको (भाजपा) हरा देगी, और आपके जो डिप्टी मिनिस्टर हैं, वो आपको फिर गच्चा देंगे।
Trending Videos
उनकी नियति ही ऐसी है, क्योंकि भतीजा हमेशा भयभीत रहता है। दरअसल, सीएम योगी ने यह व्यंग्य इसलिए दिया, क्योंकि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल यादव की जगह माता प्रसाद पांडेय को नेता प्रतिपक्ष के लिए चयनित किया। इसी पर उन्होंने शिवपाल यादव पर चुटकी ली।
विज्ञापन
विज्ञापन
#WATCH | Lucknow: Welcoming UP assembly Leader of Opposition Mata Prasad Pandey, UP assembly CM Yogi Adityanath says, "... I congratulate you for your selection as the LoP... 'Ek alag vishay hai ki aapne Chacha ko gaccha de hi diya' (It is a different subject that you have fooled… pic.twitter.com/wcxC4DlwRA
— ANI (@ANI) July 30, 2024
मुख्यमंत्री योगी के बाद समाजवादी पार्टी के विधायक शिवपाल यादव उठे। उन्होंने कहा कि चूंकि, नेता सदन ने मेरा नाम लिया है, इसलिए मेरा जवाब देना भी जरूरी है। इसपर स्पीकर ने शिवपाल सिंह यादव को इजाजत दी। शिवपाल ने कहा कि 'देखिए हमें गच्चा नहीं मिला है, क्योंकि, पांडेय जी बहुत सीनियर हैं, हम लोग समाजवादी हैं, हम लोगों ने ही उनका नाम बढ़ाया था। इस दौरान उन्होंने कहा कि वैसे तो तीन वर्ष तक हम आपके (सीएम योगी) भी संपर्क में रहे, गच्चा तो आपने भी हमें दे दिया।
शिवपाल यादव के इस बयान के बाद पूरा सदन हंसने लगा। खुद मुख्यमंत्री योगी और शिवपाल यादव भी हंसे। इसके बाद उन्होंने कहा कि अब देख लेना 2027 के चुनाव में समाजवादी पार्टी आपको (भाजपा) हरा देगी, और आपके जो डिप्टी मिनिस्टर हैं, वो आपको फिर गच्चा देंगे।
उत्तर प्रदेश विधानसभा में सपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं वरिष्ठ विधायक श्री शिवपाल सिंह यादव जी का संबोधन। pic.twitter.com/s6e4ooS6cW
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) July 30, 2024
इससे पहले, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महिला और बाल अपराध निस्तारण में प्रदेश पहले नंबर पर है। प्रदेश के अंदर एक महिला थाना हर जनपद में स्थापित करने के साथ-साथ एक अतिरिक्त थाने की जिम्मेदारी भी महिला थानाध्यक्ष को उपलब्ध कराया है।
2020 से हमारी सरकार प्रदेश में मिशन शक्ति अभियान को आगे बढ़ा रही है। मिशन शक्ति के अतंर्गत पिछले सात वर्षों में हम लोगों ने करीब डेढ़ लाख पुलिस कर्मी की भर्ती की है। 2017 से पहले कुल 10,000 महिला पुलिस भर्ती हुई थी।
2017 से 2023 तक जो भर्तियां हुई हैं उसमें 20,000 महिला पुलिस की भर्ती हुई है। यानि आजादी के 70 वर्षों में जितनी भर्ती हुई उससे दोगुनी भर्ती पिछले 5 वर्षों में हुई है...ये सरकार महिला के सुरक्षा के प्रति गंभीर है। महिला सुरक्षा से संबंधित एक प्रश्न का जवाब देते हुए सीएम योगी ने सदन में कहा कि महिला और बाल सुरक्षा से जुड़े मुद्दे दो प्रकार के होते हैं।
एक घर के अंदर और दूसरा घर के बाहर। दोनों मुद्दों को ध्यान में रखकर सरकार ने ठोस कदम उठाए हैं। 2016 से तुलना करें तो सभी तरह के मामलों में कमी देखने को मिलेगी। 2016 की तुलना में दहेज जैसी घटनाओं के बारे में देखें तो 2023-24 के बीच में लगभग 17.5 प्रतिशत की कमी आई है।
2016 की तुलना में 2023-24 में बलात्कार की घटनाओं में 25.30 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है। 2017 से लेकर 2024 के बीच में जो नाबालिग बच्चे हैं , उनके खिलाफ यौन उत्पीड़न के मामलों में प्रदेश सरकार ने अपने प्रॉसीक्यूशन विंग को मजबूत किया है, जिसका परिणाम आज सबके सामने है।
इस दौरान 24 हजार 402 प्रकरणों में अभियुक्तों को अब तक सजा दिलाई जा चुकी है। 2017-24 के बीच पॉक्सो एक्ट में 9875 अभियोगों में सजा दिलाई गई है। 2022 से 2024 के मध्य महिलाओं के विरुद्ध पॉक्सो अपराध में 16,718 अभियुक्तों को सजा दी गई है, जिसमें 21 को मृत्युदंड, 17,013 को आजीवन कारावास, 4653 को दस वर्ष या उससे अधिक का कारावास और 10,331 को दस वर्ष से कम के कारावास की सजा दी गई है।