{"_id":"c0f68c820d405cfc1abd5c98e9b905ae","slug":"jewellery-stolen","type":"story","status":"publish","title_hn":"मासूम को मां-बाप की मौत का खौफ दिखा उड़ाए गहने","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम ","slug":"crime"}}
मासूम को मां-बाप की मौत का खौफ दिखा उड़ाए गहने
संजय त्रिपाठी/लखनऊ
Updated Sun, 22 Dec 2013 01:30 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
हजरतगंज के नरही इलाके में दो ठगों ने शनिवार शाम सामान लेने निकले एक मासूम को मां-बाप की मौत का खौफ दिखाया।
Trending Videos
संकट दूर करने के लिए घर में रखे गहने मंगाए और चंपत हो गए। ठगों की तलाश में काफी देर भटके मासूम ने शाम को घर लौटे माता-पिता को वारदात की जानकारी दी।
पुलिस ने हुलिए के आधार पर ठगों की तलाश शुरू की है। नरही स्थित वन विभाग कॉलोनी में निवासी वनकर्मी शत्रुघ्न प्रसाद पांडेय व मांडवी पांडेय का बेटा गौरव (13) शाम चार बजे कुछ सामान खरीदने निकला था।
सीएमएस में आठवीं के छात्र गौरव को मछली मंडी में पुलिस चौकी के पास एक अजनबी ने रोककर बातचीत शुरू की। इस बीच उसका साथी भी आ गया।
दोनों ने गौरव को बताया कि उसके मां-बाप घोर संकट में हैं और रात उनकी मौत हो जाएगी। गौरव को बातचीत में उलझाकर श्रीराम टॉवर तक ले आए।
माता-पिता को बचाने का उपाय पूछ रहे मासूम से कहा घर में रखे सारे गहने थैले में भर लाओ। उन्हें शुद्ध करने से संकट टल जाएगा।
बातों में आया गौरव घर पहुंचा और बिना किसी को कुछ बताए सेफ में रखे करीब नौ लाख के गहने थैले में भरकर अजनबी के पास पहुंचा।
गहनों से भरा थैला लेने के बाद ठगों ने कहा नमक लाए हो। इसके साथ ही वहीं नमक मंगाया जो घर में जाता है। मासूम उल्टे पैर लौटा और नमक लेकर श्रीराम टॉवर के पास पहुंचा।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस बीच दोनों ठग चंपत हो चुके थे। काफी देर दोनों को तलाशने के बाद रोता हुआ घर लौटा। इस बीच ऑफिस से लौटी मांडवी ने उसे रोता देख कारण पूछा।
इस बीच बापू भवन सचिवालय से संबद्ध शत्रुघ्न भी आ गए। जानकारी होते ही हजरतगंज पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गौरव के बातए हुलिए के आधार पर तलाश शुरू की, लेकिन ठगों का कुछ पता नहीं चला।
चौकी इंचार्ज का कहना है कि विभिन्न प्रतिष्ठानों के सीसीटीवी के फुटेज खंगाले जाएंगे। संभव है कि ठग किसी कैमरे की जद में आए हों। इससे उन्हें पहचानना आसान हो जाएगा।