{"_id":"697677729a83da4a220e0a49","slug":"dead-body-of-a-youth-found-near-the-railway-track-lucknow-news-c-13-knp1002-1576497-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow News: रेलवे ट्रैक के किनारे मिला युवक का शव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow News: रेलवे ट्रैक के किनारे मिला युवक का शव
संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Mon, 26 Jan 2026 01:35 AM IST
विज्ञापन
प्रतीकात्मक तस्वीर।
विज्ञापन
लखनऊ। अमीनाबाद के मौलवीगंज स्थित रस्सी बटान निवासी साकिब (24) का शव शनिवार देर रात नाका इलाके में रेलवे लाइन किनारे पड़ा मिला। परिजनों ने खुलकर कोई आरोप तो नहीं लगाया है, पर पिता शफीक गाजी ने जांच की मांग की है।
डेयरी संचालक शफीक के अनुसार, शनिवार शाम साकिब घर से बिना कुछ बताए निकला था। इसके बाद वह घर नहीं लौटा। देर रात साकिब का शव ऐशबाग स्टेशन के पास रेलवे ट्रक के किनारे पड़ा मिला। उनके पास मिले मोबाइल की मदद से पुलिस ने शव की पहचान कर परिजनों को खबर दी। दो-तीन दिन पहले घरवालों ने साकिब को डांटा था, जिससे वह आहत था। इंस्पेक्टर नाका अभिनव वर्मा का कहना है कि प्रथमदृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। मामले की जांच की जा रही है।
Trending Videos
डेयरी संचालक शफीक के अनुसार, शनिवार शाम साकिब घर से बिना कुछ बताए निकला था। इसके बाद वह घर नहीं लौटा। देर रात साकिब का शव ऐशबाग स्टेशन के पास रेलवे ट्रक के किनारे पड़ा मिला। उनके पास मिले मोबाइल की मदद से पुलिस ने शव की पहचान कर परिजनों को खबर दी। दो-तीन दिन पहले घरवालों ने साकिब को डांटा था, जिससे वह आहत था। इंस्पेक्टर नाका अभिनव वर्मा का कहना है कि प्रथमदृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। मामले की जांच की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
