सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   Defence Expo 2020: location of the presence of soldiers will be revealed by satellite

Defence Expo 2020: सेटेलाइट से पता चलेगी सैनिकों की मौजूदगी की जगह

माई सिटी रिपोर्टर, लखनऊ Published by: विक्रांत चतुर्वेदी Updated Thu, 06 Feb 2020 01:58 PM IST
विज्ञापन
Defence Expo 2020: location of the presence of soldiers will be revealed by satellite
डिफेंस एक्सपो। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

युद्ध या आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन के समय हर सैनिक की मौजूदगी सेटेलाइट से पता चल सकेगी। वहीं कंट्रोल रूम से सीधे उन्हें लाइव कनेक्ट कर जरूरी आदेश युद्ध के बीच में दिए जा सकेंगे। लड़ाई के समय कहां चूक हुई? इसको भी सैनिक या मोर्चे पर तैनात सैन्य अधिकारियों की डिजिटल वार डायरी से विश्लेषण कर पता किया जा सकेगा।

Trending Videos


भारतीय सैनिकों के लिए कानपुर की कंपनी एमकेयू ने खास नेटवर्क सेंट्रिक इंटीग्रेटेड कांबेट सिस्टम (निक्स) तैयार किया है। इसे पहली बार डिफेंस एक्सपो में सेना के उपयोग के लिए प्रदर्शित किया गया। इसका लाइव डेमो कंपनी सैन्य अधिकारियों के सामने कर रही है। कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि सैनिक अभी जिस बॉडी आर्मर का उपयोग कर रहे हैं, उसके साथ ही जीपीएस सहित हैंडहेल्थ टचस्क्रीन डिवाइस, ब्लू फोर्स ट्रैकिंग, टैक्टिकल रेडियो, माइक्रोवेव से लैस किया गया है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


इनसे सभी सैनिक एक अटैचीनुमा कमांड कंट्रोल से जुड़े रहेंगे और लाइव लोकेशन और डाटा शेयर करेंगे। इसकी खूबी यह है कि सुरक्षित तरीके से रेडियो और सेंसर्स अपना काम पूरा करेंगे। ब्लू फोर्स ट्रैकिंग से सभी सैनिकों को अपने साथी की लोकेशन पता होगी। ऐसे में अंधेरे में अगर कोई अपना साथी नजदीक आ जाता है। ऐसे में उस पर खुद ही हमला कर देने की संभावनाएं न्यूनतम होंगी और साथी सैनिक को नुकसान नहीं पहुंचेगा।

अफगानिस्तान से सीखकर बनाए हेलमेट

अफगानिस्तान में हेलमेट में लगे बोल्ट में गोली लगने से सैनिकों को नुकसान पहुंचा। ऐसे कई मामले रिपोर्ट हुए। इसके बाद एमकेयू ने बोल्ट-फ्री तकनीक को ईजाद किया है। अब हेलमेट में जहां बोल्ट का उपयोग बंद कर दिया गया है वहीं नाइट विजन, टार्च जैसे उपकरण लगाने के लिए हेलमेट के साथ मल्टी एक्सेसरी कनेक्टर सिस्टम (मैक्स) को बनाया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed