{"_id":"69767270b9bdc3f4700a57a1","slug":"delivery-boy-commits-suicide-after-being-scolded-by-his-mother-lucknow-news-c-13-lko1096-1575997-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow News: मां की डांट से आहत होकर डिलीवरी बाॅय ने की आत्महत्या","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow News: मां की डांट से आहत होकर डिलीवरी बाॅय ने की आत्महत्या
संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Mon, 26 Jan 2026 01:13 AM IST
विज्ञापन
हिमांशु की फाइल फोटो।
विज्ञापन
लखनऊ। ठाकुरगंज के रहमतगंज निवासी डिलीवरी बॉय हिमांशु (20) के शराब पीकर घर लौटने पर मां ने डांट लगा दी। इससे आहत होकर उसने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। परिजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। हिमांशु के पास मिले डेढ़ पन्ने के सुसाइड नोट में खुद को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया था।
हिमांशु के पिता अजय पाल ने बताया कि शनिवार रात ड्यूटी के बाद हिमांशु शराब पीकर घर आया था। इस पर उसकी मां रश्मि ने उसे डांट दिया था। इससे आहत होकर उसने घर छोड़कर जाने की बात कही। इस पर मां ने दरवाजा बंद कर दिया तो वह छत से कूदकर बाहर निकल गया। कुछ समय बाद उसने दोस्तों को फोन कर बताया कि उसने फैजुल्लागंज में जहर खा लिया है। खबर मिलने पर परिजन व दोस्त वहां पहुंचे तो वह बेहोशी की हालत में मिला।
सुसाइड नोट में हिमांशु ने दो दोस्तों से मां-पिता और बहन का ख्याल रखने की बात कही थी और पांच दोस्तों को ''लव यू'' भी लिखा था। परिवार में मां-पिता के अलावा उसकी एक छोटी बहन तनु है। बेटे की मौत की खबर सुनकर मां बेसुध हो गईं।
इंस्पेक्टर ठाकुरगंज ओमवीर सिंह चाैहान का कहना है कि युवक की माैत अस्पताल में हुई थी। उसे परिजन ही अस्पताल ले गए थे। परिजनों ने कोई शिकायत नहीं की है।
Trending Videos
हिमांशु के पिता अजय पाल ने बताया कि शनिवार रात ड्यूटी के बाद हिमांशु शराब पीकर घर आया था। इस पर उसकी मां रश्मि ने उसे डांट दिया था। इससे आहत होकर उसने घर छोड़कर जाने की बात कही। इस पर मां ने दरवाजा बंद कर दिया तो वह छत से कूदकर बाहर निकल गया। कुछ समय बाद उसने दोस्तों को फोन कर बताया कि उसने फैजुल्लागंज में जहर खा लिया है। खबर मिलने पर परिजन व दोस्त वहां पहुंचे तो वह बेहोशी की हालत में मिला।
विज्ञापन
विज्ञापन
सुसाइड नोट में हिमांशु ने दो दोस्तों से मां-पिता और बहन का ख्याल रखने की बात कही थी और पांच दोस्तों को ''लव यू'' भी लिखा था। परिवार में मां-पिता के अलावा उसकी एक छोटी बहन तनु है। बेटे की मौत की खबर सुनकर मां बेसुध हो गईं।
इंस्पेक्टर ठाकुरगंज ओमवीर सिंह चाैहान का कहना है कि युवक की माैत अस्पताल में हुई थी। उसे परिजन ही अस्पताल ले गए थे। परिजनों ने कोई शिकायत नहीं की है।
