{"_id":"6196a8e14e32372c82634491","slug":"dgp-conference-from-today-home-minister-will-inaugurate-pm-modi-will-also-attend","type":"story","status":"publish","title_hn":"लखनऊ : डीजीपी कांफ्रेंस आज से, गृहमंत्री करेंगे उद्घाटन, पीएम मोदी भी होंगे शामिल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
लखनऊ : डीजीपी कांफ्रेंस आज से, गृहमंत्री करेंगे उद्घाटन, पीएम मोदी भी होंगे शामिल
अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Fri, 19 Nov 2021 12:56 AM IST
सार
यह कांफ्रेंस हाइब्रिड फॉर्मेट पर आयोजित की जा रही है। इसके तहत लखनऊ के कार्यक्रम में आमंत्रित लोग मौजूद रहेंगे बाकी अन्य 37 स्थानों से वर्चुअली जुड़ेंगे।
विज्ञापन
अमित शाह
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
राजधानी में शुक्रवार से शुरू हो रहे 56वें डीजीपी सम्मेलन का उद्घाटन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह करेंगे। तीन दिन चलने वाले इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हिस्सा लेंगे। पीएम मोदी 19 नवंबर को शाम लखनऊ पहुंच जाएंगे। वह 20 और 21 नवंबर को डीजीपी सम्मेलन में शिरकत करेंगे। यह कांफ्रेंस हाइब्रिड फॉर्मेट पर आयोजित की जा रही है। इसके तहत लखनऊ के कार्यक्रम में आमंत्रित लोग मौजूद रहेंगे बाकी अन्य 37 स्थानों से वर्चुअली जुड़ेंगे।
Trending Videos
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के डीजीपी, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और केंद्रीय पुलिस संगठनों के प्रमुख लखनऊ में कार्यक्र्तम उपस्थित रहेंगे जबकि शेष संबंधित लोग आईबी व एसआईबी मुख्यालय के जरिये 37 विभिन्न स्थानों से वर्चुअली हिस्सा लेंगे। सम्मेलन में साइबर अपराध, डेटा गवर्नेंस, आतंकवाद विरोधी चुनौतियों, वामपंथी उग्रवाद, नारकोटिक्स तस्करी में उभरते रुझान व जेल सुधार सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
सात साल से लगातार प्रधानमंत्री हो रहे डीजीपी कांफ्रेंस में शामिल
पीएम मोदी 2014 से लगातार डीजीपी सम्मेलन में न सिर्फ शामिल हो रहे हैं बल्कि गहरी दिलचस्पी लेते हैं। पहले जहां प्रधानमंत्री की प्रतीकात्मक उपस्थिति होती थी वहीं अब वह सम्मेलन के सभी सत्रों में भाग लेते हैं।
पहले यह सम्मेलन दिल्ली में ही आयोजित होता था लेकिन 2014 के बाद से देश के विभिन्न राज्यों में इसे आयोजित किया जा रहा है। कोरोना के कारण 2020 में यह सम्मेलन वर्चुअली आयोजित हुआ था। डीजीपी सम्मेलन 2014 में गुवाहाटी में, 2015 में कच्छ, 2016 में राष्ट्रीय पुलिस अकादमी हैदराबाद, 2017 में बीएसएफ अकादमी टेकनपुर, 2018 में केवड़िया और और 2019 में पुणे में आयोजित हो चुका है। इस बार इसका पड़ाव लखनऊ है।