लखनऊ में दिव्य कला महाकुंभ: केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल रहे मौजूद, दिव्यांग बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुति
लखनऊ में अंजना वेलफेयर सोसाइटी ने दिव्य कला महाकुंभ का आयोजन कराया। इस महोत्सव में दिव्यांग बच्चों ने गीत, संगीत, नृत्य, थिएटर के माध्यम से कई संदेश दिए। उत्तर प्रदेश सरकार ने भी कार्यक्रम में सहयोग किया।
विस्तार
लखनऊ में दो दिवसीय दिव्य कला महाकुंभ महोत्सव चला। यह महोत्सव अंजना वेलफेयर सोसाइटी ने आयोजित किया। जिसमें दिव्यांग बच्चों की प्रस्तुतियां दीं। अंजना वेलफेयर सोसाइटी बीते 12 वर्षों से देशभर में भारतीय कलाओं को युवा वर्ग के साथ ही साथ दिव्यांगजन में आगे बढ़ाने की कोशिश कर रही है। वह देशभर के विभिन्न शहरों में जाकर वहां से उन बच्चों को ढूंढते हैं, जिनमें प्रतिभाओं का विकास किया जा सकता है या आगे आने वाले समय में उन्हें मंचीय प्रतिभाओं के साथ जोड़कर उनके जीवन यापन का कोई विकल्प निकाला जा सकता है।
अंजना वेलफेयर सोसाइटी के साथ यूपी के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग ने किया सहयोग
लखनऊ में भी संस्था ने 6 महीने से भी अधिक समय लेकर उन बच्चों को ढूंढा, जिसमें उत्तर प्रदेश के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग ने सहयोग किया और कुछ दिव्यांगजन स्कूल, सरकारी स्कूल में अंजना वेलफेयर सोसाइटी ने अपनी कार्यशालाओं का आयोजन किया और साथ ही साथ एक ऐसा मंच देने की कोशिश की ताकि उनकी कलाओं को मंच मिले। जिसमें उन्होंने पेंटिंग, थिएटर, डांस, संगीत इत्यादि को सीखने की कोशश की और मंच पर प्रस्तुति देने की कला को भी विकसित किया गया।
लखनऊ में हुआ दिव्य कला महाकुंभ
दिव्य कला महाकुंभ जो कि 26-27 अप्रैल को अंजना वेलफेयर सोसाइटी द्वारा लखनऊ में आयोजित किया गया, जिसमें दोनों दिन दिव्यांग बच्चों की प्रस्तुतियां रही। जिनमें उन्होंने अंजना वेलफेयर सोसाइटी की वर्कशॉप में सीखा था। और साथ ही साथ इन दो दिनों के महोत्सव में दिव्यांग बच्चों ने गीत, संगीत, नृत्य, थिएटर के माध्यम से कई संदेश दिए। जिसमें से प्रकृति को लेकर और अभिमन्यु की महाभारत की कहानी, कैसे वह चक्रव्यूह में फंसा, उन बच्चों ने की जो की कहने सुनने में असमर्थ हैं।
केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल रहे मौजूद
उन्होंने अपनी भाव भंगिमा से महाभारत के चक्रव्यूह में फंसने की अभिमन्यु की कहानी को इतनी संवेदनाओं के साथ प्रस्तुत किया कि दर्शन भाव विभोर हो गए। 27 अप्रैल को केंद्रीय मंत्री एस पी सिंह बघेल उपस्थित रहे। उसमें उन्होंने बच्चों की प्रस्तुति देख कहा कि दिव्यांगता अभिशाप नहीं है। इन स्किल डेवलपमेंट में उनके मानसिक विकास को मदद मिलती है। उनकी क्रिएटिविटी को मदद मिलती है और इससे उनका संपूर्ण विकास होता है ताकि उनके सामने रोजगार के भी कई मौके मिलते हैं।
विभिन्न दिव्यांग विद्यालयों के छात्रों ने दिखाई प्रतिभा
इससे पहले उन्होंने दिव्यांजनों द्वारा बनाई हुए चित्रकला प्रदर्शनी का विमोचन बीबीडी आर्ट गैलरी में किया। जिसमें लखनऊ के विभिन्न दिव्यांग विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में दिव्यांगजन सशक्ति करण विभाग से रजनी शकिरण जिला दिव्यांगजन सशक्ति करण अधिकारी उपस्थित रहे। 26 अप्रैल को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनूप चंद्र पांडेय, मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश रिटायर्ड और भूतपूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त भारत ने कहा कि संस्था का कार्य दिव्यागों का सर्वांगीण विकास करना है। दिल्ली से आए भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री सुरेश जैन ने बताया कि अंजना वेलफेयर सोसाइटी 12 वर्षों से दिव्यांग सशक्तिकरण के क्षेत्र में कार्य कर रही है। भारत विकास परिषद संस्था को हर संभव सहायता प्रदान करेगा।
युवाओं को इससे सीख लेनी चाहिए: अलका दास गुप्ता
बीबीडी ग्रुप की चेयरपर्सन अलका दास गुप्ता ने माया कुलश्रेष्ठ की सराहना करते हुए कहा कि युवाओं को इससे सीख लेनी चाहिए और अधिक लोग इस कार्य में अपना योगदान दें। हमें खुशी है कि हमें इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने का अवसर मिला। विजय कृपलानी स्टेट हेड फीवर एफएम कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम का आयोजन दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार और रेल तेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के सहयोग से किया गया। दिव्य कला महाकुंभ में फीवर एफएम यूपी मुख्य रेडियो पार्टनर है।