सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   electricity of smart prepaid meter consumers will not be cut on holidays In Lucknow director has issued an SOP

UP News: छुट्टी के दिन नहीं कटेगी स्मार्ट प्रीपेड मीटर के उपभोक्ताओं की बिजली, निदेशक ने जारी की एसओपी

अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ Published by: भूपेन्द्र सिंह Updated Mon, 19 Jan 2026 01:33 PM IST
विज्ञापन
सार

स्मार्ट प्रीपेड मीटर के उपभोक्ताओं की बिजली छुट्टी के दिन नहीं कटेगी। पावर कॉर्पोरेशन के निदेशक ने इसके लिए एसओपी जारी की। एमडी को लागू कराने का आदेश दिया है। उपभोक्ता को बैलेंस खत्म होने पर भी तीन दिन की रिचार्ज कराने की मोहलत मिलेगी। 

electricity of smart prepaid meter consumers will not be cut on holidays In Lucknow director has issued an SOP
बिजली नहीं कटेगी। (सांकेतिक) - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राजधानी लखनऊ में पावर कॉर्पोरेशन ने स्मार्ट प्रीपेड मीटर के उपभोक्ताओं की मनमाने तरीके से बिजली काटने पर अंकुश लगाया है। ऐसे उपभोक्ताओं की अब छुट्टी के दिन ऑटोमैटिक बिजली काटी नहीं जाएगी। इस संबंध में कॉर्पोरेशन के निदेशक (वाणिज्यराजधानी लखनऊ में पावर कॉर्पोरेशन ने स्मार्ट प्रीपेड मीटर के उपभोक्ताओं की मनमाने तरीके से बिजली काटने पर अंकुश लगाया है। ) एसओपी (स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर ) जारी किया है। एसओपी में प्रीपेड मीटर धारक बिजली उपभोक्ताओं को अन्य बहुत सी सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं।

Trending Videos


निदेशक प्रशांत वर्मा ने 16 जनवरी को जारी किए एसओपी के सरकुलर में मध्यांचल व अन्य विद्युत वितरण निगमों के प्रबंध निदेशकों को आदेश दिया कि इसको सख्ती से लागू कराया जाए। इस आदेश से राजधानी लखनऊ में डेढ़ लाख से ज्यादा स्मार्ट प्रीपेड बिजली उपभोक्ताओं कोे राहत हासिल होगी। एसओपी में बकायेदार की बिजली शाम छह से आठ बजे के बीच और प्रत्येक माह के द्वितीय शनिवार व प्रत्येक रविवार को भी बत्ती काटने पर पाबंदी का प्रावधान किया गया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

तीन दिन का इमरजेंसी क्रेडिट

निदेशक ने यह भी आदेश दिया कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर के उपभोक्ताओं को तीन दिन का इमरजेंसी क्रेडिट ( बैलेंस खत्म होने पर भी बत्ती नहीं कटेगी ) देने का निर्णय लिया है। यूं समझे, किसी उपभोक्ता का बैलेंस 25 जनवरी को खत्म हो जाता, तो उसकी बिजली 28 जनवरी तक नहीं कटेगी। यहीं नहीं, तीन दिन के बाद सार्वजनिक अवकाश द्वितीय शनिवार, रविवार के साथ ही राष्ट्रीय अवकाश पड़ जाता तो भी बत्ती नहीं काटी जाएगी। उपभोक्ता अवकाश के बाद कार्य दिवस में मीटर को रिचार्ज न करें तो बिजली काटी जा सकती।

दोपहर 12 बजे तक ही कटेगी बिजली

एसओपी में यह भी प्रावधान किया गया, कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर के जो उपभोक्ता बैलेंस खत्म होने पर रिचार्ज नहीं कर रहे तो उनकी बिजली सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक ही काटी जाएगी। इससे बकायेदार को प्रीपेड मीटर को रिचार्ज करने और एजेंसी को कनेक्शन को जोड़ने में सहूलियत रहेगी।
 

प्रबंध निदेशक जारी करेंगे सूची

स्मार्ट प्रीपेड मीटर के उपभोक्ताओं की मॉनीटरिंग करने वाली एजेंसियों के लिए प्रत्येक विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक अवकाश की सूची जारी करेंगे, जिससे बिजली काटने की मनमानी पर कार्रवाई की जा सके। साथ ही, एजेंसियों के जिम्मेदारों के साथ बैठक करके इस एसओपी पर अमल कराया जाए।

ऐसे समझे : उपभोक्ता का मीटर प्रीपेड होने से पहले 10 हजार रुपये का बिल बकाया था। वह 2000 रुपये का रिचार्ज कराएगा तो 1000 रुपये पुराने बकाये में समायोजित हो जाएंगे। इससे 1000 रुपये का ही बैलेंस रहेगा। यह क्रम तब तक चलेगा, जब तक बकाया शून्य नहीं हो जाएगा।

इन इलाकों में आज बंद रहेगी बिजली

शहर के कई इलाकों में सोमवार को मेंटेनेंस के चलते बिजली बंद रहेगी। अमीनाबाद न्यू पावर हाउस के आईसीआईसीआई बैंक, लाटूश रोड, न्यू मेडिसिन मार्केट, धोबी वाली गली, कैसरबाग खटिकाना, कैसरबाग मछली मंडी, सब्जी मंडी, लाल मस्जिद, ओल्ड मेडिसिन मार्केट की बिजली दोपहर 12 से शाम 5 बजे तक बंद रहेगी। निरालानगर उपकेंद्र के शंकर नगर, पानी की टंकी, जामुन वाली गली, डी ग्लोबल पार्क, जेसी गेस्ट हाउस, बोगनवेलिया पार्क व आसपास सुबह 11 से शाम 4 बजे तक आपूर्ति बंद रहेगी। अलीगंज के गोयल चौराहा उपकेंद्र के सेक्टर पी, एम, एन व एन-2 की बिजली सुबह 11 से शाम 4 बजे तक प्रभावित होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed