{"_id":"69470d76f33e81578e02d52c","slug":"farmer-hanged-himself-to-death-lucknow-news-c-13-lko1070-1525787-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow News: किसान ने फंदा लगाकर दी जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow News: किसान ने फंदा लगाकर दी जान
संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Sun, 21 Dec 2025 02:26 AM IST
विज्ञापन
प्रकाश की फाइल फोटो व रोते-बिलखते परिजन।
विज्ञापन
निगोहां। दयालपुर में किसान ने फंदा लगाकर जान दे दी ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।
दयालपुर का मजरा भीमनगर निवासी प्रकाश (52) के बेटे सुनील कुमार ने बताया की पिता शुक्रवार रात खाना खाने के बाद घर से अलग बने अर्धनिर्मित मकान में सोने गए थे। शनिवार सुबह घर का दरवाजा अंदर से बंद था। लगभग सात बजे मां रामरती वहां पहुंचीं और आवाज लगाई, लेकिन कोई आहट नहीं मिली। पड़ोसियों ने सीढ़ी लगाकर घर के अंदर देखा तो उनका शव छप्पर में लगे बांस से गमछे के सहारे फंदे से लटका मिला। मृतक की पत्नी रामरती ने बताया कि बड़े बेटे सुनील कुमार की शादी हो चुकी है और दो बेटे सुभाष (25) व विकास (21) और बेटी शालू (18) अविवाहित हैं।
थानाध्यक्ष अनुज तिवारी ने बताया की परिजनों ने कोई आरोप नहीं लगाया है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
दयालपुर का मजरा भीमनगर निवासी प्रकाश (52) के बेटे सुनील कुमार ने बताया की पिता शुक्रवार रात खाना खाने के बाद घर से अलग बने अर्धनिर्मित मकान में सोने गए थे। शनिवार सुबह घर का दरवाजा अंदर से बंद था। लगभग सात बजे मां रामरती वहां पहुंचीं और आवाज लगाई, लेकिन कोई आहट नहीं मिली। पड़ोसियों ने सीढ़ी लगाकर घर के अंदर देखा तो उनका शव छप्पर में लगे बांस से गमछे के सहारे फंदे से लटका मिला। मृतक की पत्नी रामरती ने बताया कि बड़े बेटे सुनील कुमार की शादी हो चुकी है और दो बेटे सुभाष (25) व विकास (21) और बेटी शालू (18) अविवाहित हैं।
थानाध्यक्ष अनुज तिवारी ने बताया की परिजनों ने कोई आरोप नहीं लगाया है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।

प्रकाश की फाइल फोटो व रोते-बिलखते परिजन।
विज्ञापन
विज्ञापन
