{"_id":"68c5e2691e4db85bbd0db7ec","slug":"first-it-was-a-robberynow-it-is-being-called-a-robbery-three-arrested-lucknow-news-c-13-lko1070-1382323-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow News: पहले टप्पेबाजी...अब बता रहे लूट, तीन गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow News: पहले टप्पेबाजी...अब बता रहे लूट, तीन गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Sun, 14 Sep 2025 03:00 AM IST
विज्ञापन

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।
विज्ञापन
लखनऊ। मलिहाबाद इलाके में एक सितंबर को हरदोई के संडीला मलहेरा निवासी गीता कनौजिया के साथ हुई लूट की घटना को पुलिस पहले महज टप्पेबाजी बताती रही। शनिवार को घटना का खुलासा करते हुए तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। अब पुलिस दावा कर रही है कि गीता के साथ टप्पेबाजी नहीं लूट हुई थी। पुलिस ने लूटे गए 5260 रुपये, तमंचा, बांका और घटना में इस्तेमाल की गई कार बरामद की है।
एडीसीपी उत्तरी जितेंद्र कुमार दुबे ने बताया कि गीता कनौजिया विभूतिखंड गोमतीनगर में पति व बेटों के साथ किराये पर रहकर कपड़े धोने व प्रेस करने का काम करती हैं। एक सितंबर की सुबह लगभग 11 बजे वह दुबग्गा स्थित सीतापुर पर हरदोई जाने के लिए सवारी का इंतजार कर रही थीं।
इस बीच एक कार पहुुंची। कार में दो पुरुष और एक महिला सवार थे। उन लोगों ने 50 रुपये में उन्हें हरदोई तक छोड़ने की बात कही। गीता कार में बैठ गईं। मलिहाबाद के सरावां गांव के पास कार सवार आरोपी उनसे मंगलसूत्र, सोने के टॉप्स, दो सोने की चेन और 12 हजार रुपये लूट कर गाड़ी से धक्का देकर भाग गए थे। पुलिस ने घटना को लूट के बजाय टप्पेबाजी बताई थी। बाद में गीता की तहरीर पर लूट का केस दर्ज किया था।
सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की मदद से पुलिस को आरोपियों की कार का नंबर मिला था। शनिवार को मलिहाबाद पुलिस ने मोहान तिराहे के पास से उक्त कार सवार दुबग्गा निवासी सतीष गुप्ता, रामरानी और नोएडा दनकौर निवासी प्रेम कुमार को गिरफ्तार किया।
एडीसीपी ने बताया कि आरोपी प्रेम कुमार के खिलाफ नोएडा जनपद के अलग-अलग थानों में लूट, हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के चार मुकदमे दर्ज हैं। बरामद कार दुबग्गा निवासी वीरपाल सिंह की है। आरोपियों ने उनकी कार को किराये पर चलाने के लिए ली थी। आरोपियों ने यह भी बताया कि लूटे गए जेवरात को उन लोगों ने 20 हजार रुपये में बेचकर आपस में बांट लिया था।

Trending Videos
एडीसीपी उत्तरी जितेंद्र कुमार दुबे ने बताया कि गीता कनौजिया विभूतिखंड गोमतीनगर में पति व बेटों के साथ किराये पर रहकर कपड़े धोने व प्रेस करने का काम करती हैं। एक सितंबर की सुबह लगभग 11 बजे वह दुबग्गा स्थित सीतापुर पर हरदोई जाने के लिए सवारी का इंतजार कर रही थीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस बीच एक कार पहुुंची। कार में दो पुरुष और एक महिला सवार थे। उन लोगों ने 50 रुपये में उन्हें हरदोई तक छोड़ने की बात कही। गीता कार में बैठ गईं। मलिहाबाद के सरावां गांव के पास कार सवार आरोपी उनसे मंगलसूत्र, सोने के टॉप्स, दो सोने की चेन और 12 हजार रुपये लूट कर गाड़ी से धक्का देकर भाग गए थे। पुलिस ने घटना को लूट के बजाय टप्पेबाजी बताई थी। बाद में गीता की तहरीर पर लूट का केस दर्ज किया था।
सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की मदद से पुलिस को आरोपियों की कार का नंबर मिला था। शनिवार को मलिहाबाद पुलिस ने मोहान तिराहे के पास से उक्त कार सवार दुबग्गा निवासी सतीष गुप्ता, रामरानी और नोएडा दनकौर निवासी प्रेम कुमार को गिरफ्तार किया।
एडीसीपी ने बताया कि आरोपी प्रेम कुमार के खिलाफ नोएडा जनपद के अलग-अलग थानों में लूट, हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के चार मुकदमे दर्ज हैं। बरामद कार दुबग्गा निवासी वीरपाल सिंह की है। आरोपियों ने उनकी कार को किराये पर चलाने के लिए ली थी। आरोपियों ने यह भी बताया कि लूटे गए जेवरात को उन लोगों ने 20 हजार रुपये में बेचकर आपस में बांट लिया था।
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।