{"_id":"688cb048024eaee4e20513fc","slug":"flight-cancelled-lucknow-news-c-13-1-lko1068-1319543-2025-08-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow News: एयर इंडिया के हैदराबाद व दिल्ली के तीन विमान तकनीकी गड़बड़ी से निरस्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow News: एयर इंडिया के हैदराबाद व दिल्ली के तीन विमान तकनीकी गड़बड़ी से निरस्त
विज्ञापन
विज्ञापन
Trending Videos
अमौसी एयरपोर्ट का मामला
यात्री नाराज, एयरलाइन काउंटर पर किया हंगामा
माई सिटी रिपोर्टर
लखनऊ। लखनऊ से हैदराबाद जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान शुक्रवार को रनवे पहुंचने से ही पहले अचानक कैंसिल कर दी गई। विमान में तकनीकी खराबी के चलते ऐसा किया गया। नाराज यात्रियों ने एयरलाइन प्रशासन से इसकी शिकायत भी की। वहीं लखनऊ से दिल्ली की दो उड़ानें भी कैंसिल की गईं।
एयर इंडिया के विमानों के निरस्तीकरण का संकट कम नहीं हो रहा है। ताजा मामला अमौसी एयरपोर्ट का है। यहां शुक्रवार को उड़ान भरने को तैयार हैदराबाद की फ्लाइट रनवे तक नहीं पहुंचने से पहले ही निरस्त कर दी गई। विमान में 120 यात्री थे, जिन्हें रिफंड व दूसरे विमान से यात्रा का विकल्प प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त एयर इंडिया लखनऊ से दिल्ली के बीच की दो फ्लाइटें भी निरस्त कर दी गईं। एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान संख्या आईएक्स-2816 में शुक्रवार को अचानक तकनीकी खराबी आ गई। यह उड़ान सुबह 8:40 बजे रवाना होकर 10:55 बजे हैदराबाद पहुंचती है। पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल को सूचना दी कि विमान में गड़बड़ी महसूस हो रही है। गड़बड़ी दूर करने की कोशिश की गई, लेकिन अंततः विमान सेवा को निरस्त कर दिया गया। यात्रियों को बताया गया कि विमान को मरम्मत के बाद रवाना किया जाएगा। हालांकि विमान कैंसिल होने से यात्रियों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने नाराजगी जताई और एयरलाइंस काउंटर पर हंगामा किया। यात्रियों को अगले दिन यात्रा व रिफंड के विकल्प दिए गए।
दिल्ली की दो उड़ानें कैंसिल
दूसरी ओर शुक्रवार को लखनऊ से दिल्ली जाने वाले एयर इंडिया की फ्लाइट एआई-838 तकनीकी कारणों से निरस्त कर दी गई। इसी क्रम में दिल्ली से लखनऊ आने वाली इसी एयरलाइंस की फ्लाइट एआई 837 भी निरस्त रही। एयर इंडिया के विमानों में बार-बार तकनीकी खराबी आने से यात्री परेशान हो रहे हैं।
यात्री नाराज, एयरलाइन काउंटर पर किया हंगामा
माई सिटी रिपोर्टर
लखनऊ। लखनऊ से हैदराबाद जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान शुक्रवार को रनवे पहुंचने से ही पहले अचानक कैंसिल कर दी गई। विमान में तकनीकी खराबी के चलते ऐसा किया गया। नाराज यात्रियों ने एयरलाइन प्रशासन से इसकी शिकायत भी की। वहीं लखनऊ से दिल्ली की दो उड़ानें भी कैंसिल की गईं।
एयर इंडिया के विमानों के निरस्तीकरण का संकट कम नहीं हो रहा है। ताजा मामला अमौसी एयरपोर्ट का है। यहां शुक्रवार को उड़ान भरने को तैयार हैदराबाद की फ्लाइट रनवे तक नहीं पहुंचने से पहले ही निरस्त कर दी गई। विमान में 120 यात्री थे, जिन्हें रिफंड व दूसरे विमान से यात्रा का विकल्प प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त एयर इंडिया लखनऊ से दिल्ली के बीच की दो फ्लाइटें भी निरस्त कर दी गईं। एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान संख्या आईएक्स-2816 में शुक्रवार को अचानक तकनीकी खराबी आ गई। यह उड़ान सुबह 8:40 बजे रवाना होकर 10:55 बजे हैदराबाद पहुंचती है। पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल को सूचना दी कि विमान में गड़बड़ी महसूस हो रही है। गड़बड़ी दूर करने की कोशिश की गई, लेकिन अंततः विमान सेवा को निरस्त कर दिया गया। यात्रियों को बताया गया कि विमान को मरम्मत के बाद रवाना किया जाएगा। हालांकि विमान कैंसिल होने से यात्रियों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने नाराजगी जताई और एयरलाइंस काउंटर पर हंगामा किया। यात्रियों को अगले दिन यात्रा व रिफंड के विकल्प दिए गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
दिल्ली की दो उड़ानें कैंसिल
दूसरी ओर शुक्रवार को लखनऊ से दिल्ली जाने वाले एयर इंडिया की फ्लाइट एआई-838 तकनीकी कारणों से निरस्त कर दी गई। इसी क्रम में दिल्ली से लखनऊ आने वाली इसी एयरलाइंस की फ्लाइट एआई 837 भी निरस्त रही। एयर इंडिया के विमानों में बार-बार तकनीकी खराबी आने से यात्री परेशान हो रहे हैं।