{"_id":"6821cf1811bf8f09d00009c9","slug":"fraud-of-11-crores-in-pcf-siddharthnagar-district-manager-dismissed-2025-05-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"पीसीएफ में 11 करोड़ का गबन: सिद्धार्थनगर के जिला प्रबंधक बर्खास्त, कई जिलों के प्रबंधकों की होगी जांच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पीसीएफ में 11 करोड़ का गबन: सिद्धार्थनगर के जिला प्रबंधक बर्खास्त, कई जिलों के प्रबंधकों की होगी जांच
अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ
Published by: ishwar ashish
Updated Mon, 12 May 2025 04:06 PM IST
विज्ञापन
सार
पीसीएफ में हुए 11 करोड़ रुपये के गबन के मामले में सिद्धार्थनगर के जिला प्रबंधक को बर्खास्त कर दिया गया है। वहीं, बस्ती सहित कई जिलों के प्रबंधकों के खिलाफ जांच की जाएगी।

- फोटो : amar ujala

विस्तार
पीसीएफ में 11 करोड़ के गबन के मामले में सिद्धार्थनगर के जिला प्रबंधक को बर्खास्त कर दिया गया है। वहीं, बस्ती सहित कई जिलों के जिला प्रबंधकों के खिलाफ कार्रवाई होगी।
विज्ञापन
Trending Videos
मामले में पहले से ही जांच चल रही थी और करीब 10 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
अब सिद्धार्थनगर के जिला प्रबंधक को बर्खास्त कर दिया गया। वहीं, कई अन्य जिला प्रबंधकों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया गया है।