सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   Gas cylinder exploded while being refilled at home, youth suffered burn injuries

Lucknow News: घर में रिफिल की जा रही थी गैस फटा सिलिंडर, युवक झुलसा

संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ Updated Fri, 30 Jan 2026 02:22 AM IST
विज्ञापन
Gas cylinder exploded while being refilled at home, youth suffered burn injuries
मौके से मिले 21 कॉम​र्शियल सिलिंडर व रिफिल में इस्तेमाल किए जने वाले उपकरण। घटनास्थल पर फटा पड़
विज्ञापन
लखनऊ। जुग्गौर में बृहस्पतिवार को नेवाजपुर गांव के बाहर बने घर में गैस रिफिलिंग के दौरान तेज धमाके के साथ सिलिंडर फट गया। धमाका इतनी तेज था कि आसपास के लोग सहम गए। रिफिलिंग कर रहा करन सिंह (22) झुलस गया। पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया।
Trending Videos


बीएससी छात्र करन सिंह गांव के बाहर हाईवे किनारे पिता भुल्लन सिंह, भाई शेखर, मां व बहन के साथ रहता है। घर के पिछले हिस्से में वह सिलिंडर रिफिल करता है। बृहस्पतिवार सुबह करीब छह बजे करन गैस रिफिल कर रहा था। पास में रखी भट्ठी पर पानी उबल रहा था। घर के अगले हिस्से में परिजन थे। तभी रिफिलिंग के दौरान सिलिंडर से पाइप और रेगुलेटर हट गया। गैस लीक होने पर भट्ठी से आग लग गई। करन कुछ समझ पाता कि अचानक सिलिंडर फट गया और वह गंभीर रूप से झुलस गया।
विज्ञापन
विज्ञापन

मची अफरा-तफरी, हालत नाजुक

आनन-फानन घरवाले पिछले हिस्से में पहुंचे। आग से जल रहे करन को देख वे घबरा गए। चीख-पुकार मच गई। पिता भुल्लन ने पड़ोसियों की मदद से कंबल से किसी तरह से आग बुझाई और करन को निजी अस्पताल ले गए। वहां उनकी हालत नाजुक देखकर डॉक्टरों ने उसे सिविल अस्पताल रेफर कर दिया। लोगों की सूचना पर पहुंची बीबीडी पुलिस ने जांच की
धमाके से सहमे लोग, चिटके घरों के शीशे

धमाका इतना जोरदार था कि इसकी धमक करीब एक किलोमीटर तक लोगों को सुनाई पड़ी। आसपास बने घरों की खिड़कियों में लगे शीशे तक चिटक गए। लोग बुरी तरह सहम उठे। कुछ देर तक तक तो वे समझ ही न सके कि धमाका कैसे हुआ।

चार साल से हो रहा रिफिलिंग का काम, पुलिस अनजान

करन करीब चार साल से घर में गैस रिफिलिंग का काम कर रहा था। मगर पुलिस व अन्य जिम्मेदार विभाग को इसकी भनक तक नहीं लगी। करन के पड़ोसी अंटरी यादव ने बताया कि लोगों ने भी इसकी शिकायत नहीं की।

बड़े पैमाने पर हो रहा था अवैध कारोबार

घटनास्थल पर पहुंची बीबीडी पुलिस को मौके पर 20 बड़े कॉमर्शियल और एक घरेलू सिलिंडर मिला। साथ ही रिफिलिंग के लिए कुछ उपकरण भी बरामद हुए। इतनी तादाद में सिलिंडर का मिलने से अंदाजा लगाया जा सकता है कि अवैध कारोबार काफी बड़े पैमाने पर हो रहा था।

खाद्य विभाग की टीम ने लिए नमूने

मामले की जांच के लिए खाद्य विभाग के टीम भी मौके पर पहुंची। टीम ने सिलिंडर व अन्य चीजों के नमूने लिए हैं। इंस्पेक्टर बीबीडी राम सिंह के मुताबिक करन की हालत अभी गंभीर है। वह काफी जल चुके हैं। मामले की तफ्तीश की जा रही है। आगे की कार्रवाई बाद में की जाएगी।

मौके से मिले 21 कॉमर्शियल सिलिंडर व रिफिल में इस्तेमाल किए जने वाले उपकरण। घटनास्थल पर फटा पड़

मौके से मिले 21 कॉमर्शियल सिलिंडर व रिफिल में इस्तेमाल किए जने वाले उपकरण। घटनास्थल पर फटा पड़

मौके से मिले 21 कॉमर्शियल सिलिंडर व रिफिल में इस्तेमाल किए जने वाले उपकरण। घटनास्थल पर फटा पड़

मौके से मिले 21 कॉमर्शियल सिलिंडर व रिफिल में इस्तेमाल किए जने वाले उपकरण। घटनास्थल पर फटा पड़

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed