{"_id":"692d4eb12f8897a766080ee0","slug":"ghulam-nabi-azad-said-if-house-does-not-function-people-would-be-disappointed-wait-for-discussions-on-issues-2025-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP News: 'सदन नहीं चलता तो लोगों को होती निराशा...', गुलाम नबी आजाद बोले- मुद्दों पर बात का रहता है इंतजार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP News: 'सदन नहीं चलता तो लोगों को होती निराशा...', गुलाम नबी आजाद बोले- मुद्दों पर बात का रहता है इंतजार
ANI, लखनऊ
Published by: भूपेन्द्र सिंह
Updated Mon, 01 Dec 2025 01:45 PM IST
सार
गुलाम नबी आजाद ने कहा कि संसद में सत्र नहीं चलता तो लोगों को निराशा होती है। गरीब और मजदूर को उनके मुद्दों पर बात होने का इंतजार रहता है। आगे पढ़ें और जानें पूरा मामला...
विज्ञापन
DPAP के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (DPAP) के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद सोमवार को राजधानी लखनऊ पहुंचे। उन्होंने समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए संसद के शीतकालीन सत्र को लेकर सरकार को घेरा। कहा कि सदन नहीं चल रहा है। मेरी हमेशा कोशिश रही है कि सदन चले। सदन चलने के लिए और लोगों की आवाज उठाने के लिए है।
Trending Videos
उन्होंने कहा कि लोग इंतजार करते हैं कि सत्र कब चलेगा। किसान सोचता है कि वहां हमारे मुद्दों पर बात होगी। मजदूर और गरीब सोचता है कि उनके बारे में बात होगी। लेकिन, सदन चल ही नहीं पाता तो लोगों को बहुत निराशा होती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने आगे कहा कि जब विपक्ष वॉकआउट करते हैं तो वो सरकार की मदद करते हैं, वो सरकार के खिलाफ नहीं होता। क्योंकि, जब विपक्ष चला जाता था तो बिल का विरोध करने के लिए कोई नहीं होता है और बिल पास हो जाता है। वो सरकार को बिल पास करने का मौका देते हैं।