UP: पॉलीटेक्निक करने के इच्छुक छात्रों के लिए अच्छी खबर... नहीं बढ़ाई गई फीस, जीकप प्रशासन ने जारी किए निर्देश
पॉलीटेक्निक करने के इच्छुक छात्रों के लिए अच्छी खबर है। इस साल फीस में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। इसके लिए जीकप प्रशासन ने निर्देश जारी किए हैं। हालांकि फ्लोट विकल्प चुनने पर भी सुरक्षा शुल्क जमा करना होगा।

विस्तार
उत्तर प्रदेश में राजकीय, निजी व पीपीपी मॉडल के पॉलीटेक्निक संस्थानों में नए सत्र 2025-26 के प्रवेश शुरू हो गए हैं। पहले चरण में 55 हजार से ज्यादा छात्रों ने अपनी सीटें सुरक्षित की हैं। संस्थानों में पिछले साल के ही शुल्क के आधार पर प्रवेश लिया जाएगा। इस साल किसी तरह की शुल्क वृद्धि नहीं की गई है। इससे छात्रों को बड़ी राहत मिली है।

संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद (जीकप) के सचिव ने कहा है कि ऑनलाइन काउंसिलिंग से सीट आवंटित छात्रों से पिछले साल 2024-25 की भांति ही प्रवेश शुल्क जमा किया जाएगा। इस साल कोई शुल्क वृद्धि नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि संस्थाओं का प्रवेश शुल्क निर्धारित करने वाली मानक संस्था प्रवेश एवं फीस नियमन समिति की ओर से यदि शैक्षिक सत्र 2025-26 में प्रवेश शुल्क में कोई बदलाव किया जाता है तो छात्रों को अवशेष शुल्क संस्थान में देना होगा। उन्होंने पिछले साल निर्धारित प्रवेश शुल्क की विस्तृत जानकारी भी साझा की है। ताकि इसके अनुसार ही शुल्क लिया जाए।
सीट स्वीकार व सुरक्षा शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि अगर अभ्यर्थी अपनी सीट को फ्लोट (आगे बढ़ाना) करना चाहते हैं तो भी उन्हें निर्धारित 3250 रुपये सीट स्वीकार व सुरक्षा शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा। यदि अभ्यर्थियों ने ऐसा नहीं किया तो वे अगले चरण की काउंसिलिंग से बाहर हो जाएंगे। ऐसे में अभ्यर्थी सीट फ्लोट करने के लिए भी निर्धारित शुल्क जमा करें जिसे प्रवेश लेने वाली संस्था को परिषद द्वारा भेज दिया जाएगा।