सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   Good news for women: 100% exemption in stamp duty for setting up industries in UP

महिलाओं के लिए अच्छी खबर: यूपी में उद्योग लगाने पर स्टांप में मिलेगी 100 फीसदी की छूट, कुछ अन्य लाभ भी

अमर उजाला ब्यूरो, लखनऊ Published by: रोहित मिश्र Updated Mon, 21 Aug 2023 08:57 PM IST
सार

उद्यमियों की सुविधा के लिए लखनऊ में पीएम मित्र पार्क बनाया जा रहा है। जल्द प्रधानमंत्री से शिलान्यास कराया जाएगा। पार्क के लिए 500 करोड़ रुपये बजट का प्रावधान भी किया गया है। इस पार्क के स्थापित होने से वस्त्रोद्योग क्षेत्र में संभावनाएं बढ़ेंगी।

विज्ञापन
Good news for women: 100% exemption in stamp duty for setting up industries in UP
महिला उद्यमी, एक सांकेतिक तस्वीर। - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

प्रदेश के एमएसएमई, रेशम, हथकरघा, खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री राकेश सचान ने कहा कि हथकरघा क्षेत्र में महिलाओं का बड़ा योगदान है। राज्य सरकार द्वारा वस्त्रों के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए नई वस्त्रोद्योग नीति लागू की गई है। इसमें महिलाओं को उद्योग लगाने के लिए भूमि खरीदने पर स्टाम्प ड्यूटी में 100 प्रतिशत छूट, मार्केटिंग और प्रोत्साहन समेत तमाम आकर्षक प्रावधान किए गए हैं।

Trending Videos


लखनऊ के एक होटल में फिक्की फ्लो द्वारा आयोजित दो दिवसीय बनारस टेक्सटाइल कॉन्क्लेव में महिला उद्यमियों को सम्बोधित करते हुए एमएसएमई मंत्री ने कहा कि यूपी को टेक्सटाइल्स क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए बंदरगाह तक सामान ले जाने पर सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि बनारस साड़ी उत्पादन में देश के अग्रणी शहरों में है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


यहां के उद्यमियों को बाहर से रेशम आयात करना पड़ रहा है। इस समस्या को दूर करने के लिए राज्य सरकार ने 5000 टन कच्चा माल कर्नाटक सरकार के सहयोग से उद्यमियों को उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है। साथ ही अटल बिहारी बाजपेई विद्युत फ्लैट रेट योजना शुरू की जा रही है। इसके लिए 500 करोड़ रुपये बजट का प्रावधान किया गया है। इसके तहत शहरों में पाँच किलोवाट कनेक्शन वाले पावरलूम कनेक्शन धारकों को आधे हार्स पावर पर 400 और एक हार्स पावर पर 800 रुपए देने होंगे।

राकेश सचान ने कहा कि उद्यमियों की सुविधा के लिए लखनऊ में पीएम मित्र पार्क बनाया जा रहा है। जल्द प्रधानमंत्री से शिलान्यास कराया जाएगा। पार्क के लिए 500 करोड़ रुपये बजट का प्रावधान भी किया गया है। इस पार्क के स्थापित होने से वस्त्रोद्योग क्षेत्र में संभावनाएं बढ़ेंगी। उन्होंने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 65 हजार करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव टेक्सटाइल्स क्षेत्र में मिले है। इनके ग्राउण्ड ब्रेकिंग की तैयारी चल रही है। कार्यक्रम फिक्की की चेयरपर्सन लखनऊ चैप्टर एण्ड द एक्सक्यूटिव कमेटी स्वाती वर्मा सहित बड़ी संख्या में महिला उद्यमी मौजूद रहीं। इस अवसर पर उन्होंने ‘तू ही जहां’ गीत और बनारसी बीट्स को लांच किया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed