{"_id":"5f0b2b248ebc3e63b779fedc","slug":"government-should-not-do-anything-that-makes-brahmin-society-feel-insecure-mayawati","type":"story","status":"publish","title_hn":"सरकार ऐसा कुछ न करे जिससे ब्राह्मण समाज भय, आतंक व असुरक्षित महसूस करे : मायावती","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सरकार ऐसा कुछ न करे जिससे ब्राह्मण समाज भय, आतंक व असुरक्षित महसूस करे : मायावती
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, लखनऊ
Published by: Vikas Kumar
Updated Sun, 12 Jul 2020 08:54 PM IST
विज्ञापन
बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सुप्रीमो मायावती ने प्रदेश सरकार से कहा है कि वह ऐसा कुछ न करे जिससे ब्राह्मण समाज अपने आपको भयभीत, आतंकित व असुरक्षित महसूस करे। मायावती ने कानपुर कांड की चर्चा करते हुए कहा है कि किसी गलत व्यक्ति के अपराध की सजा के तौर पर उसके पूरे समाज को प्रताड़ित व कटघरे में नहीं खड़ा करना चाहिए। ऐसे में कानपुर पुलिस हत्याकांड के दुर्दांत अपराधी विकास दुबे व उसके गुर्गों के जुर्म को लेकर उसके समाज में भय व आतंक की जो चर्चा गर्म है, उसे दूर करना चाहिए। उ
Trending Videos
न्होंने कहा है कि प्रदेश सरकार को विकास दुबे कांड की आड़ में राजनीति नहीं बल्कि इस सम्बंध में जनविश्वास की बहाली के लिए मजबूत तथ्यों के आधार पर ही कार्रवाई करनी चाहिए। सरकार को ऐसा कोई काम नहीं करना चाहिए जिससे ब्राह्मण समाज अपने आपको भयभीत, आतंकित व असुरक्षित महसूस करे।
विज्ञापन
विज्ञापन
बसपा अध्यक्ष ने आरोप लगाया है कि प्रदेश में आपराधिक तत्वों के विरुद्ध अभियान की आड़ में छांटछांट कर अनुसूचित जातियों, पिछड़े व मुस्लिम समाज के लोगों को निशाना बनाना राजनीति से प्रेरित लगता है। उन्होंने कहा है कि सरकार को इन सब मामलों में पूरे तौर पर निष्पक्ष व ईमानदार होना चाहिए, तभी प्रदेश अपराध-मुक्त होगा।