{"_id":"6971adf3b32875c5ff0db593","slug":"have-you-heard-they-re-playing-the-contract-game-with-the-ability-to-flatter-2026-01-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"सुना है क्या: चमचागिरी की काबिलियत से खेल रहे ठेके का खेल... और साहबों पर गिरेगी गाज तो माननीय का हुआ मोहभंग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सुना है क्या: चमचागिरी की काबिलियत से खेल रहे ठेके का खेल... और साहबों पर गिरेगी गाज तो माननीय का हुआ मोहभंग
अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ
Published by: ishwar ashish
Updated Thu, 22 Jan 2026 10:26 AM IST
विज्ञापन
सार
यूपी के स्वास्थ्य महानिदेशालय में डॉक्टर चमचागिरी की काबिलियत से कई साल से ठेके और टेंडर के काम में लगे हुए हैं और अब तो वो खुलकर बोलने भी लगे हैं। वहीं, नोएडा कांड में कई और साहबों पर गाज गिर सकती है। वहीं, मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाओं के बीच एक माननीय तो दिल्ली तक की दौड़ लगाते रहते हैं। पढ़ें आज की कानाफूसी:
सुना है क्या/suna hai kya
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
यूपी के स्वास्थ्य महानिदेशालय में डॉक्टर चमचागिरी की काबिलियत से कई साल से ठेके और टेंडर के काम में लगे हुए हैं और अब तो वो खुलकर बोलने भी लगे हैं। वहीं, नोएडा कांड में कई और साहबों पर गाज गिर सकती है। वहीं, मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाओं के बीच एक माननीय तो दिल्ली तक की दौड़ लगाते रहते हैं। पढ़ें आज की कानाफूसी:
Trending Videos
चमचागिरी की विशेषज्ञता
स्वास्थ्य महानिदेशालय में कई ऐसे डॉक्टर हैं जो विशेषज्ञ मर्ज के हैं लेकिन चमचागिरी की काबिलियत की वजह से अपना काम छोड़कर कई साल से टेंडर और ठेके के काम में लगे हैं। विभाग के कई मुखिया आए लेकिन कोई उन्हें इलाज के काम में नहीं लगा सका। अब तो वे सीना ठोक कर कहने लगे हैं कि उनके बिना टेंडर का काम कोई कर ही नहीं सकता। बेचारे महानिदेशालय के मुखिया भी चुप हैं। वह सिर्फ इतना बोलते हैं कि अब उनके जाने का समय आ गया है। विभाग में इस बात की खूब चर्चा है कि नए मुखिया इन विशेषज्ञों से काम ले पाते हैं या नहीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
और साहबों पर गाज का खतरा
अपने लख्ते जिगर को एक पिता अपनी आंखों के सामने मौत के मुंह में जाते देख तड़पता रहा लेकिन सिस्टम हाथ पर हाथ धरे बैठा रहा। दिल दहला देने वाली इस घटना की गूंज पूरे देश में है। केवल एक जेई के सिर पर ठीकरा फोड़ अपनी नौकरी बचाने में जुटे बड़े अफसर भी निशाने पर आ गए हैं। एक का तबादला करने के बाद अब घोटालों की फाइल खुलने जा रही है जिसकी चपेट में दो नौकरशाह आ रहे हैं। चर्चा है कि अभी कई और विकेट गिरने वाले हैं। कार्रवाई की जद में आने वाले कई साहबों ने बचाव का जुगाड़ तंत्र साधना शुरू कर दिया है।
क्यों हुआ माननीय का मोहभंग
सूबे के युवाओं को तकनीकी रूप से दक्ष बनाने वाले महकमे में माननीय की बेरुखी आजकल चर्चा में है। दरअसल, पिछले दिनों महकमे में हुए प्रमोशन घोटाले के आरोपों में घिरने के बाद से ही माननीय उखड़े-उखड़े हैं। कुछ महीनों से उन्होंने न तो महकमे में बैठक की और न ही कोई फरमान जारी किया। सूबे की राजधानी में उनका प्रवास भी कम रहता है। रहते भी हैं तो किसी को भनक नहीं होती। मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा के बाद से माननीय सहमे से रहने लगे हैं। वह दिल्ली दरबार के चक्कर लगाते दिख रहे हैं। माननीय के रुख को देखते हुए लोग कहने लगे हैं कि उन्हें महकमे से वैराग्य हो गया है।
आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी या समाचार हो तो 8859108085 पर व्हाट्सएप करें।
