{"_id":"68fdbecf0119c4ad1b051b1a","slug":"head-of-dept-of-urology-at-rml-institute-dr-ishwar-ram-dhayal-deliver-lecture-on-his-research-in-edinburgh-2025-10-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP News: एडिनबर्ग में व्याख्यान देंगे प्रो. डॉ ईश्वर राम धायल, आरएमएल संस्थान में यूरोलॉजी विभागाध्यक्ष हैं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP News: एडिनबर्ग में व्याख्यान देंगे प्रो. डॉ ईश्वर राम धायल, आरएमएल संस्थान में यूरोलॉजी विभागाध्यक्ष हैं
अमर उजाला ब्यूरो, लखनऊ
Published by: भूपेन्द्र सिंह
Updated Sun, 26 Oct 2025 11:55 AM IST
सार
प्रो. डॉ ईश्वर राम धायल, एडिनबर्ग में व्याख्यान देंगे। वह डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में यूरोलॉजी विभागाध्यक्ष के पद पर तैनात हैं। वहां पर वह अपने शोध प्रस्तुत करेंगे। आगे पढ़ें और जानें पूरी बात...
विज्ञापन
प्रोफेसर डॉ. ईश्वरराम धायल
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
राजधानी लखनऊ स्थित डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में यूरोलॉजी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. ईश्वरराम धायल एडिनबर्ग में व्याख्यान देंगे। वह एडिनबर्ग, स्कॉटलैंड में 29 अक्तूबर से एक नवंबर तक होने वाली एसआईयू कांग्रेस-2025 में अपने शोध 'पीसीएनएल मरीजों में यूरोसैप्सिस की संभावना में स्टोन और पेल्विक यूरिन कल्चर का मूल्यांकन' प्रस्तुत करेंगे।
Trending Videos
इस अध्ययन के मुख्य बिंदुओं में देखा गया है कि इंट्राऑपरेटिव स्टोन कल्चर (आईओएससी) और रीनल पेल्विक यूरिन कल्चर (आरपीयूसी) पोस्टऑपरेटिव एसआईआरएस और यूरोसैप्सिस की संभावना व्यक्त करने में अधिक विश्वसनीय पाए गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
आईओएससी ने यूरोसैप्सिस के जोखिम वाले मरीजों की पहचान करने में अधिक संवेदनशीलता दिखाई। अध्ययन आईओएससी से पोस्टऑपरेटिव कल्चर संवेदनशीलता के आधार पर लक्षित एंटीबायोटिक थेरेपी का मार्गदर्शन करने के महत्व पर जोर देता है।
एसआईयू-2025 कांग्रेस क्या है?
एसआईयू कांग्रेस यूरोलॉजी के क्षेत्र में एक प्रमुख आयोजन है, जो विशेषज्ञों और पेशेवरों को ज्ञान और प्रगति साझा करने के लिए एक साथ लाता है। प्रो. डॉ. ईश्वर राम धायल की प्रस्तुति इस सम्मेलन के वैज्ञानिक कार्यक्रम में महत्वपूर्ण योगदान करेगी।