{"_id":"69767703bc8155367a061bce","slug":"headmaster-commits-suicide-by-jumping-in-front-of-a-train-lucknow-news-c-13-knp1002-1576485-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow News: हेडमास्टर ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow News: हेडमास्टर ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान
संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Mon, 26 Jan 2026 01:33 AM IST
विज्ञापन
प्रतीकात्मक तस्वीर।
विज्ञापन
लखनऊ। आशियाना में रविवार सुबह मानसरोवर योजना सेक्टर-ओ निवासी हेडमास्टर विभु शेखर द्विवेदी (54) ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। विभु शेखर मोहनलालगंज के रंजीतखेड़ा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में तैनात थे।
इंस्पेक्टर छत्रपाल सिंह ने बताया कि विभु सेक्टर-ओ में पत्नी शालिनी और बेटे सुहास के साथ रहते थे। पत्नी मोहनलालगंज के कनकहा प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत हैं। उनकी पत्नी ने बताया कि रविवार सुबह करीब 10:30 बजे विभु ने घर में नाश्ता किया था। फिर वह रतनखंड स्थित पावर हाउस के पास कुछ खरीदारी करने की बात कहकर बाइक से निकल गए थे।
इंस्पेक्टर ने बताया कि हेडमास्टर रजनीखंड रेलवे लाइन पहुंच गए। वहां उन्होंने अपनी बाइक खड़ी कर हेलमेट रखा और फिर ट्रेन के आगे कूद गए। विभु का दायां पैर और हाथ कट गया था। लोगों की सूचना पर पहुंची आशियाना पुलिस ने तलाशी में मिले मोबाइल से पत्नी को घटना की जानकारी दी। फिलहाल उन्होंने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है। शालिनी तहरीर देंगी तो जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
इंस्पेक्टर छत्रपाल सिंह ने बताया कि विभु सेक्टर-ओ में पत्नी शालिनी और बेटे सुहास के साथ रहते थे। पत्नी मोहनलालगंज के कनकहा प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत हैं। उनकी पत्नी ने बताया कि रविवार सुबह करीब 10:30 बजे विभु ने घर में नाश्ता किया था। फिर वह रतनखंड स्थित पावर हाउस के पास कुछ खरीदारी करने की बात कहकर बाइक से निकल गए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
इंस्पेक्टर ने बताया कि हेडमास्टर रजनीखंड रेलवे लाइन पहुंच गए। वहां उन्होंने अपनी बाइक खड़ी कर हेलमेट रखा और फिर ट्रेन के आगे कूद गए। विभु का दायां पैर और हाथ कट गया था। लोगों की सूचना पर पहुंची आशियाना पुलिस ने तलाशी में मिले मोबाइल से पत्नी को घटना की जानकारी दी। फिलहाल उन्होंने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है। शालिनी तहरीर देंगी तो जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
