{"_id":"5f97adc28ebc3e3b4b419d67","slug":"hindu-mahasabha-leader-says-there-a-need-of-weapons-in-every-house-in-india","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"'देश के मौजूदा हालात को देखते हुए हर घर में एक शस्त्र की जरूरत, आवेदन करें हिंदू महासभा मदद करेगी'","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
'देश के मौजूदा हालात को देखते हुए हर घर में एक शस्त्र की जरूरत, आवेदन करें हिंदू महासभा मदद करेगी'
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, लखनऊ
Published by: ishwar ashish
Updated Tue, 27 Oct 2020 10:48 AM IST
विज्ञापन

- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
अखिल भारत हिंदू महासभा उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने विजयदशमी के मौके पर कुर्सी रोड स्थित प्रदेश कार्यालय पर शस्त्र पूजन किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि देश की मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए परिवार की सुरक्षा के लिए प्रत्येक घर में एक शस्त्र का होना जरूरी हो गया है। जिन हिंदू परिवारों के पास शस्त्र नहीं है, वे घर में एक शस्त्र जरूर रखें।
इसके लिए महासभा परिवारों को जागरूक और प्रेरित करेगी कि वह शस्त्र लाइसेंस के लिए आवेदन करें। महासभा लाइसेंस दिलवाने में पूरी मदद करेगी।
उन्होंने हिंदूवादी संगठनों से अपील की कि वे लोगों को शस्त्र के प्रति जागरूक और प्रेरित करें। इससे पहले कार्यालय में पुरोहितों ने शस्त्र पूजन कराया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि देश की मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए परिवार की सुरक्षा के लिए प्रत्येक घर में एक शस्त्र का होना जरूरी हो गया है। जिन हिंदू परिवारों के पास शस्त्र नहीं है, वे घर में एक शस्त्र जरूर रखें।
इसके लिए महासभा परिवारों को जागरूक और प्रेरित करेगी कि वह शस्त्र लाइसेंस के लिए आवेदन करें। महासभा लाइसेंस दिलवाने में पूरी मदद करेगी।
उन्होंने हिंदूवादी संगठनों से अपील की कि वे लोगों को शस्त्र के प्रति जागरूक और प्रेरित करें। इससे पहले कार्यालय में पुरोहितों ने शस्त्र पूजन कराया।
ये पदाधिकारी रहे मौजूद
इस मौके पर शैलेंद्र श्रीवास्तव प्रदेश अध्यक्ष विधि प्रकोष्ठ, डॉ. सुनील कुमार अध्यक्ष चिकित्सा प्रकोष्ठ, पंकज कुमार तिवारी प्रदेश प्रवक्ता, सुनील कुमार तिवारी कार्यालय मंत्री, सिद्धार्थ दुबे प्रदेश महामंत्री, मुकेश मणि मिश्रा महानगर अध्यक्ष लखनऊ, रामपाल सिंह जिला संयुक्त मंत्री, केके तिवारी प्रचार मंत्री, प्रमोद त्रिवेदी- जिला कार्यालय मंत्री, बृजेश शुक्ला जिला अध्यक्ष लखनऊ समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे।