{"_id":"5d0e346f8ebc3e5e6f46c94c","slug":"husband-bite-wife-s-nose-when-he-finds-out-that-she-is-living-with-her-lover-in-shravasti","type":"story","status":"publish","title_hn":"श्रावस्ती : प्रेमी संग में रह रही पत्नी को पति ने समझाया, नहीं मानी तो दांत से काटी नाक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
श्रावस्ती : प्रेमी संग में रह रही पत्नी को पति ने समझाया, नहीं मानी तो दांत से काटी नाक
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, श्रावस्ती
Published by: Amulya Rastogi
Updated Sat, 22 Jun 2019 07:30 PM IST
विज्ञापन

सांकेतिक तस्वीर
श्रावस्ती के थाना क्षेत्र सिरसिया के चिड़ीमारपुरवा निवासी युवक ने शनिवार को दांत से पत्नी की नाक काट ली। वह पत्नी के प्रेमी संग रहने से क्षुब्ध था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया व घायल महिला को सीएचसी सिरसिया में भर्ती कराया।
ग्राम चिड़ीमारपुरवा निवासी राजू पुत्र संगम लाल का विवाह छह वर्ष पूर्व पूनम के साथ हुआ था। शादी के कुछ समय बाद राजू सऊदी अरब कमाने चला गया। इस दौरान पूनम गांव निवासी बब्लू पुत्र धनीराम के साथ रहने लगी जिससे पूनम के एक पुत्र भी है।
एक माह पूर्व राजू सऊदी अरब से घर लौटा। राजू के कई प्रयास के बाद भी पूनम उसके साथ रहने को राजी नहीं हुई। शनिवार सुबह पूनम खेत देखने गई थी जहां पहुंचे राजू ने उससे अपने साथ घर वापस चलने को कहा। इसके बाद भी पूनम राजी न हुई।
इस पर राजू ने पूनम की लात-घूसों से पिटाई कर दी। इसी बीच राजू ने गुस्से में आकर दांत से पूनम की नाक काट ली। पूनम की चीख सुनकर पहुंचे ग्रामीणों के हस्तक्षेप के बाद उसकी जान बची।
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची यूपी 100 पुलिस आरोपी राजू को गिरफ्तार कर अपने साथ सिरसिया थाने ले आई जबकि घायल पूनम को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। इस बारे में प्रभारी निरीक्षक सिरसिया राहुल सिंह यादव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
विज्ञापन

Trending Videos
ग्राम चिड़ीमारपुरवा निवासी राजू पुत्र संगम लाल का विवाह छह वर्ष पूर्व पूनम के साथ हुआ था। शादी के कुछ समय बाद राजू सऊदी अरब कमाने चला गया। इस दौरान पूनम गांव निवासी बब्लू पुत्र धनीराम के साथ रहने लगी जिससे पूनम के एक पुत्र भी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
एक माह पूर्व राजू सऊदी अरब से घर लौटा। राजू के कई प्रयास के बाद भी पूनम उसके साथ रहने को राजी नहीं हुई। शनिवार सुबह पूनम खेत देखने गई थी जहां पहुंचे राजू ने उससे अपने साथ घर वापस चलने को कहा। इसके बाद भी पूनम राजी न हुई।
इस पर राजू ने पूनम की लात-घूसों से पिटाई कर दी। इसी बीच राजू ने गुस्से में आकर दांत से पूनम की नाक काट ली। पूनम की चीख सुनकर पहुंचे ग्रामीणों के हस्तक्षेप के बाद उसकी जान बची।
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची यूपी 100 पुलिस आरोपी राजू को गिरफ्तार कर अपने साथ सिरसिया थाने ले आई जबकि घायल पूनम को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। इस बारे में प्रभारी निरीक्षक सिरसिया राहुल सिंह यादव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।