{"_id":"69470e1244d5f8c3070ae76d","slug":"in-the-city-today-lucknow-news-c-13-knp1002-1525929-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow News: सिटी में आज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow News: सिटी में आज
विज्ञापन
विज्ञापन
नाटय मंचन
वेलेन क्राफ्ट इंटरटेनमेंट की तरफ से हिंदी महानाट्य चक्रव्यूह का मंचन गोमतीनगर स्थित इंदिरागांधी प्रतिष्ठान में शाम 7 बजे। मुख्य कलाकार नितिश भारद्वाज होंगे। प्रवेश के लिए टिकट लगेगा।
प्रदर्शनी
सीएसआईआर एनबीआरआई में गुलदाउदी प्रदर्शनी सुबह 10 बजे से। श्रेष्ठ प्रदर्शनी के विजेता पुरस्कृत भी होंगे।
सांस्कृतिक
रंग-ए-अवध की तरफ से सांस्कृतिक कार्यक्रम रिवायत संगीत नाटक अकादमी विपिनखंड में शाम 6 बजे। मुख्य अतिथि फिल्म निदेशक मुजफ्फर अली रहेंगे।
लोकार्पण
ऑल इंडिया कैफी आजमी एकेडमी की ओर से उपन्यास यात्रा की बात व काव्य संग्रह तुम्हारे लिए का लोकार्पण संस्था के हाल में सुबह 11 बजे।
कथक
राग प्रभात संस्था की ओर से कृष्णा के रंग, कथक के संग नव प्रभात राय उमानाथ बली प्रेक्षागृह में शाम 6 बजे।
योग
ब्रह्मकुमारी की तरफ से योग कार्यक्रम गोमतीनगर विपुलखंड स्थित संस्था के आत्म चिंतन भवन में शाम 6 बजे।
स्थापना दिवस
अधिवक्ता कल्याण समिति की तरफ से 31वां स्थापना दिवस समारोह घई गेस्ट हाउस कृष्णानगर में दोपहर 2 बजे।
अधिवेशन
ऑल इंडिया ज्वैलर्स एसोसिएशन की ओर से चिनहट स्थित आनंदी वाटर पार्क में राष्ट्रीय अधिवेशन दोपहर एक बजे दोपहर से।
शिविर
मिल्ली फाउंडेशन की तरफ से गरीब बेसहारा लोगों को नए पुराने गरम कपड़े, कंबल, रजाई, जैकेट आदि एकत्र करने के लिए हजरतगंज के क्राइस्ट चर्च कॉलेम में शिविर सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक ।
काव्य गोष्ठी
भिक्षुक साहित्यिक सांस्कृतिक व समाज सेवा संस्था की ओर से काव्य गोष्ठी व सम्मान समारोह संस्था के सभागार एफ- 2136 राजाजीपुरम में सुबह 11 बजे से।
व्याख्यान
श्रीमद्भगवतगीता मानक स्वाध्याय मंडल की तरफ से चांदन रोड के मयूर विहार स्थित रघुवर मैरिज लॉन में व्याख्यामाला दोपहर 3 बजे।
खेल
वीमेंस अंडर-19 वनडे ट्रॉफी स्पोर्ट्स गैलेक्सी स्टेडियम में सुबह नौ बजे से।
अर्जुन कप घुड़दौड़ लखनऊ रेसकोर्स में दोपहर 12:30 बजे से।
Trending Videos
वेलेन क्राफ्ट इंटरटेनमेंट की तरफ से हिंदी महानाट्य चक्रव्यूह का मंचन गोमतीनगर स्थित इंदिरागांधी प्रतिष्ठान में शाम 7 बजे। मुख्य कलाकार नितिश भारद्वाज होंगे। प्रवेश के लिए टिकट लगेगा।
प्रदर्शनी
सीएसआईआर एनबीआरआई में गुलदाउदी प्रदर्शनी सुबह 10 बजे से। श्रेष्ठ प्रदर्शनी के विजेता पुरस्कृत भी होंगे।
सांस्कृतिक
रंग-ए-अवध की तरफ से सांस्कृतिक कार्यक्रम रिवायत संगीत नाटक अकादमी विपिनखंड में शाम 6 बजे। मुख्य अतिथि फिल्म निदेशक मुजफ्फर अली रहेंगे।
लोकार्पण
ऑल इंडिया कैफी आजमी एकेडमी की ओर से उपन्यास यात्रा की बात व काव्य संग्रह तुम्हारे लिए का लोकार्पण संस्था के हाल में सुबह 11 बजे।
कथक
राग प्रभात संस्था की ओर से कृष्णा के रंग, कथक के संग नव प्रभात राय उमानाथ बली प्रेक्षागृह में शाम 6 बजे।
योग
ब्रह्मकुमारी की तरफ से योग कार्यक्रम गोमतीनगर विपुलखंड स्थित संस्था के आत्म चिंतन भवन में शाम 6 बजे।
स्थापना दिवस
अधिवक्ता कल्याण समिति की तरफ से 31वां स्थापना दिवस समारोह घई गेस्ट हाउस कृष्णानगर में दोपहर 2 बजे।
अधिवेशन
ऑल इंडिया ज्वैलर्स एसोसिएशन की ओर से चिनहट स्थित आनंदी वाटर पार्क में राष्ट्रीय अधिवेशन दोपहर एक बजे दोपहर से।
शिविर
मिल्ली फाउंडेशन की तरफ से गरीब बेसहारा लोगों को नए पुराने गरम कपड़े, कंबल, रजाई, जैकेट आदि एकत्र करने के लिए हजरतगंज के क्राइस्ट चर्च कॉलेम में शिविर सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक ।
विज्ञापन
विज्ञापन
काव्य गोष्ठी
भिक्षुक साहित्यिक सांस्कृतिक व समाज सेवा संस्था की ओर से काव्य गोष्ठी व सम्मान समारोह संस्था के सभागार एफ- 2136 राजाजीपुरम में सुबह 11 बजे से।
व्याख्यान
श्रीमद्भगवतगीता मानक स्वाध्याय मंडल की तरफ से चांदन रोड के मयूर विहार स्थित रघुवर मैरिज लॉन में व्याख्यामाला दोपहर 3 बजे।
खेल
वीमेंस अंडर-19 वनडे ट्रॉफी स्पोर्ट्स गैलेक्सी स्टेडियम में सुबह नौ बजे से।
अर्जुन कप घुड़दौड़ लखनऊ रेसकोर्स में दोपहर 12:30 बजे से।
