सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   Janata Darshan: Paramilitary personnel also arrived, CM Yogi said – you do your duty, the responsibility of th

जनता दर्शन : अर्धसैनिक बलों के जवान भी पहुंचे, सीएम योगी बोले- आप ड्यूटी कीजिए, परिवार की जिम्मेदारी हमारी

अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ Published by: आकाश द्विवेदी Updated Mon, 17 Nov 2025 04:27 PM IST
सार

‘जनता दर्शन’ में सीएम योगी ने आर्थिक तंगी से जूझ रही महिला के सात माह के बीमार बच्चे का तुरंत इलाज शुरू करवाया। अर्धसैनिक बल के जवान की जमीन कब्जे की शिकायत पर भरोसा दिलाया कि परिवार की जिम्मेदारी सरकार की है। कार्यक्रम में आए 60 से अधिक फरियादियों की समस्याएँ सुनकर समाधान के निर्देश दिए।

विज्ञापन
Janata Darshan: Paramilitary personnel also arrived, CM Yogi said – you do your duty, the responsibility of th
सीएम का योगी का जनता दर्शन - फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सुबह एक मां के जीवन में उम्मीद की किरण लेकर आया। जब वह सोमवार को ‘जनता दर्शन’ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलीं। उन्होंने अपनी आर्थिक स्थिति का जिक्र करते हुए सात माह के मासूम की बीमारी के इलाज के लिए आर्थिक सहयोग का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने महिला की बात सुनी और तत्काल उन्हें एंबुलेंस से केजीएमयू भिजवाया।
Trending Videos


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर हृदय संबंधी बीमारी से जूझ रहे बच्चे का इलाज शुरू हो गया। वहीं ‘जनता दर्शन’ में प्रदेश भर से 60 से अधिक फरियादी आए, मुख्यमंत्री ने सभी के पास पहुंचकर उनकी शिकायतें सुनीं और अधिकारियों को समय से निराकरण का निर्देश दिया। 
विज्ञापन
विज्ञापन

 



 

Janata Darshan: Paramilitary personnel also arrived, CM Yogi said – you do your duty, the responsibility of th
जनता दर्शन में लोगों की फरियाद सुनते सीएम योगी आदित्यनाथ - फोटो : विभाग

महिला बेटे के इलाज की फरियाद लेकर पहुंचीं

लखनऊ के राजेंद्र नगर, ऐशबाग की रहने वाली एक महिला सोमवार सुबह मुख्यमंत्री आवास में लगाए गए 'जनता दर्शन' में पहुंचीं। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बताया कि उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। वे किराए के मकान में रहकर अत्यंत सीमित संसाधन में जीवनयापन कर रही हैं। उनके सात माह के मासूम को हृदय से संबंधित बीमारी है। उसके इलाज के लिए आर्थिक सहायता कर दी जाए। 

मुख्यमंत्री ने उस बच्चे को दुलारा-पुचकारा और महिला को आश्वस्त किया कि आप बेफिक्र रहिए, सरकार मदद करेगी। इसके बाद मुख्यमंत्री ने उस बच्चे को तत्काल एंबुलेंस से केजीएमयू भिजवाया और वहां कुलपति को निर्देशित किया कि बच्चे के उपचार की तत्काल व्यवस्था की जाए। मुख्यमंत्री के आदेश के उपरांत वहां मासूम का इलाज प्रारंभ हो गया है।
 

Janata Darshan: Paramilitary personnel also arrived, CM Yogi said – you do your duty, the responsibility of th
बुलंदशहर निवासी अर्धसैनिक बलों के जवान भी पहुंचे - फोटो : विभाग

आपके परिवार की जिम्मेदारी सरकार पर

'जनता दर्शन' में बुलंदशहर निवासी अर्धसैनिक बलों के जवान भी पहुंचे। उन्होंने मुख्यमंत्री से अपनी जमीन के कब्जे संबंधी शिकायत की। इस पर मुख्यमंत्री ने उनसे प्रार्थना पत्र लिया और कहा कि आपकी ड्यूटी देश की सीमा या देश की आंतरिक सुरक्षा में लगी होगी, आप ड्यूटी निभाइए। आपके परिवार की जिम्मेदारी सरकार पर है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को इस मामले की जांच कराने और जल्द समाधान का निर्देश दिया। 

‘जनता दर्शन’ में आए 60 से अधिक फरियादी 

‘जनता दर्शन’ में सोमवार को प्रदेश भर के 60 से अधिक फरियादी पहुंचे। मुख्यमंत्री स्वयं सभी के पास पहुंचे। एक-एक करके सभी का प्रार्थना पत्र लिया और समस्याएं सुनीं, फिर संबंधित अधिकारियों को निराकरण के आदेश दिए।

इस दौरान जमीन कब्जा, आर्थिक सहयोग, पुलिस, बिजली समेत अनेक विभागों से जुड़ी समस्याओं को लेकर लोग पहुंचे थे। सीएम ने फरियादियों को आश्वस्त किया कि आपकी सुरक्षा और सेवा सरकार का कर्तव्य है। सरकार पहले दिन से ही इस इस ध्येय के साथ कार्य कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed