{"_id":"671b2cf0ba43088666034a6c","slug":"joint-press-conference-of-up-minister-sanjay-nishad-and-deputy-cm-brajesh-pathak-2024-10-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: यूपी के मंत्री संजय निषाद बोले- हमें सीट नहीं जीत चाहिए; डिप्टी सीएम ने कहा- अपना दल भी मिलकर लड़ेगा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: यूपी के मंत्री संजय निषाद बोले- हमें सीट नहीं जीत चाहिए; डिप्टी सीएम ने कहा- अपना दल भी मिलकर लड़ेगा
अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ
Published by: ishwar ashish
Updated Fri, 25 Oct 2024 12:19 PM IST
विज्ञापन
सार
यूपी में उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों की घोषणा होने के बाद मंत्री डॉ. संजय निषाद और उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने लखनऊ में संयुक्त रूप से प्रेसवार्ता को संबोधित किया। कहा कि हम देश व समाज के हित में सीटों की मांग नहीं करेंगे। मिलकर चुनाव लड़ेंगे।

यूपी के मंत्री संजय निषाद और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक।
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
यूपी सरकार के मंत्री डॉ. संजय निषाद और उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने लखनऊ में संयुक्त रूप से प्रेसवार्ता को संबोधित किया। संजय निषाद ने कहा कि हमें एनडीए में सीट नहीं बल्कि जीत चाहिए। निषाद समाज को हक चाहिए। बसपा-सपा ने आरक्षण के मुद्दे को लटकाए रखा। हम देश और समाज के हित में सीटों की दावेदारी नहीं करते हैं।

Trending Videos
इस मौके पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि संजय निषाद जी अपनी मेहनत के बल पर यहां तक पहुंचे हैं। हम मिलकर लड़ेंगे और विपक्ष को पराजित करेंगे। इंडिया गठबंधन की फटाफट और सफाचट की नीति जनता समझ चुकी है। सपा सरकार में निषाद समाज के लोगों का उत्पीड़न होता था और महिलाओं का बलात्कार होता था।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें - भाजपा ने इस तरह निकाली पीडीए की काट, टिकट देने में नहीं दोहराई पिछली गलती, ये है पार्टी की रणनीति
ये भी पढ़ें - यूपी का मौसम: चक्रवात के असर से आज इन जिलों में हो सकती है बारिश, 30 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से चलेगी हवा
उन्होंने कहा कि यूपी तेजी से आगे बढ़ रहा है। योगी के नेतृत्व में हर क्षेत्र में विकास हो रहा है। उन्होंने कहा अपना दल भी हमारे साथ है और मिलकर चुनाव लड़ रहा है।
प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए भाजपा ने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। इसके बाद इस प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया।